नई दिल्ली, 19 जून(खबरबाबा.काम)। जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूट गया है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन वापसी का ऐलान किया है। बीजेपी प्रवक्ता राम माधव ने इस सबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में गठबंधन की सरकार और आगे चलाना संभव नहीं था। राम माधव ने कहा कि जम्मू में शांति के लिए पार्टी ने गठबंधन किया था। मोदी सरकार ने हर संभव राज्य सरकार के लिए मदद की लेकिन फिर भी हालात नहीं सुधर रहे थे।
बीजेेपी ने समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को भेज दी है। इसके साथ ही, बीजेपी के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है। भाजपा ने राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन की शिफारिश की है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी राज्यपाल को इस्तीफा सौप दिया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 89 सीटों हैं जिनमें बहुमत का आंकड़ा 44 सीट है। पिछले चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी, वहीं बीजेपी के पास 25 सीटें हैं। और दोनों ही दलों ने तीन वर्ष पूर्व मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी। वहीं विपक्ष की बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पिछले चुनाव में 15 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को 12 और अन्य के खाते में 9 सीटें हैं।