रतलाम, 29जून(खबरबाबा.काम)। जावरा पुलिस ने एक स्थान पर दबिश देकर जुआं खेलते 17 लोगों को गिरफ्तार किया है ।आरोपियों से 17 मोबाइल और 90 हजार से अधिक की राशि बरामद की गई है ।पुलिस के अनुसार आरोपी भारी बारिश के दौरान एक खेत पर बने बंद कमरे में टॉर्च की रोशनी में जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई।
जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोग पार्टी के नाम पर एकत्रित होते हैं और जुआ खेलते हैं ,जिससे कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं ।सीएसपी श्री बागरी ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया ।मुखबिर से सीएसपी बागरी को ग्राम बामन खेड़ी स्थित एक खेत पर बने मकान में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली ।सीएसपी श्री बागरी ने जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी और हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बंद मकान के अंदर डेढ़ दर्जन के करीब लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली। इसके बाद जावरा एसआईटी सहित और पुलिस फोर्स मंगाया गया। पुलिस बल ने मकान पर दबिश देकर 17 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा ।आरोपियों से 93,370 रुपए नगद और 17 मोबाइल भी बरामद किए गए। सीएसपी श्री बागरी ने बताया कि आरोपी जिस स्थान पर जुआ खेल रहे थे वहां लाइट भी नहीं थी। टॉर्च की रोशनी में जुआ चल रहा था और बाहर भारी बारिश हो रही थी ।ऐसे में पुलिस दल ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
मौके से पुलिस ने नवाब पिता छम्मु, जुल्फिकार पिता गफ्फार निवासी जावरा, मोहसिन पिता इसामुद्दीन, सलीम पिता मुनीर फिरोज पिता गफ्फार रफीक पिता नासिर ,अफसर पिता मुस्ताक, नंदराम पिता ईश्वरदास, शाकिर पिता इशाक, रसीद पिता रफीक, रुस्तम पिता नूर मोहम्मद, राजेश पिता रामकिशन, शरीफ पिता सलीम, मुस्ताक पिता बब्बू, अहमद पिता हुसैन ,आरिफ पिता अहमद और उमर पिता नासीर को जुआ खेलते पकड़ा।
इनकी रही भूमिका
कार्रवाई में एसआईटी प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह भदोरिया की मुखबिर सूचना संबंधी महत्वपूर्ण भूमिका रही इसके अलावा उपनिरीक्षक सीके सिंह, एएसआई करण सिंह कटारा, आरक्षक रविंद्र सिंह, ओमप्रकाश जाट ,विष्णु चंद्रावत, हर्षवर्धन सिंह ,लाल सिंह, नरेंद्र सिंह तथा जावरा क्षेत्र से अशोक सिंह, महेंद्र सिंह देवड़ा, राजेश सिंह सेंसर, राज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Trending
- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मजदूर दिवस पर देगा ज्ञापन 21 सूत्रों मैंगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन
- रतलाम: शहर की पॉश कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पौने दो लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठियां ले गए बदमाश, सीएसपी पहुंचे मौके पर…. दिनदहाड़े एक अन्य मकान में ताले टूटे, सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।