रतलाम, 24 जून(खबरबाबा.काम)। उमस भरी गर्मी से जहां नागरिक परेशान है , वही शहर के प्राचीन झाली तालाब में अटखेलिया करने वाली जलपरी के जीवन पर भी संकट गहरा गया है। आक्सीजन की कमी से झाली तालाब में कई मछलियों की मौत हो गई ।
रविवार की सुबह कई मृत मछलियां झाली तालाब के पानी की सतह और पाल पर नजर आई। सुबह घुमने आए लोगों ने मृत मछलियों को देखने के बाद निगम प्रशासन को सूचना दी , जिसके बाद किनारे पर आयी मछलियों को निकालने का काम शुरू हुआ । निगम द्वारा मछलियों का जीवन बचाने के लिये टेंकर से पानी और ऑक्सीजन के लिये चुना डलवाया गया।