रतलाम, 13 जून(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत बरबढ़ के पास बुधवार दोपहर एक मैजिक और बाइक की भिंड़त में तीन वर्षीय बालिका सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार बंजली से रतलाम की और आ रही एक मैजिक की सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिंड़त हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार जगदीश पिता शंभू 30 वर्ष निवासी जुलवानिया और 3 वर्षीय प्रेमलता पिता जगदीश घायल हो गए, वहीं बाइक से भिंड़त के कारण मैजिक का आगे का कांच भी टूट गया जो मैजिक में आगे बैठी पूंजाबाई बाई पति भानू 30 वर्ष निवासी बंरगुडा को लगने से वह भी घायल हो गई। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर ओद्योगीक क्षैत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।