रतलाम,6जून(खबरबाबा.काम) । हनुमान ताल में बनाए गए सीवरेज चैंबर को बुधवार सुबह भाजपा के ही कुछ पार्षदों ने मौके पर पहुंचकर तोड़ दिया।
ज्ञातव्य है कि हनुमान ताल में सीवरेज लाइन डालने का मामला मीडिया में आने के बाद क्षेत्र के भाजपा पार्षदों ने आयुक्त एस. के. सिंह से चर्चा कर काम रुकवा दिया था । निर्देश के बाद भी कम्पनी ने अपना काम चालू रखा । काम होने की जानकारी मिलते ही बुधवार को मौके पर पार्षद सीमा टांक , अरुण राव और पप्पू पुरोहित पहुंचे और अपने हाथों से सीवरेज लाइन के बनाये गए चेम्बर तोड़ने शुरू कर दिए । सूचना मिलने पर मौके पर कम्पनी के कर्मचारी भी पहुंचे । पार्षदों ने सीवरेज लाइन प्रभारी यंत्री श्याम सोनी तथा विधायक चेतन्य काश्यप को मामले की सूचना दी । बाद में निगम अधिकारियों के कहने पर कम्पनी और निगम की जे सी बी मशीन से चेम्बर तोड़े गए ।
इनका कहना है
सीवरेज के लिये काम करने वाली कम्पनी ने गलत जानकारी देकर गुमराह किया है । मुझे ड्राइंग कुछ ओर बतायी थी , काम कुछ और किया गया है । काम बंद करने के निर्देश के बाद भी काम चालू होने पर आज पार्षदों को अपने हाथों से निर्माण तोड़ना पड़ा । तालाब का काम जनहित का है , यहाँ राजनीति और पार्टी की कोई बात नही है ।
-सीमा टांक,पार्षद