रतलाम, 7जुलाई(खबरबाबा.काम)। शहर के समीप स्थित तीन गांवों में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक स्थान पर बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं ।पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनोद, दिवेल और औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ग्राम इसरथुनी में स्थित मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।बदमाश दिवेल ,धामनोद होते हुए इसरथुनी पहुंचे और आडवानिया के रास्ते भाग गए।
इसरथुनी में राम मंदिर में चोरी
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने इसरथुनी स्थित राम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि वारदात सुबह 4:30 बजे के लगभग की है। इस दौरान मंदिर के पुजारी मंदिर में साफ-सफाई के बाद नहाने गए थे ।इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने मंदिर में घुसकर भगवान के चांदी का छत्र ,मुकुट और अन्य जेवर चोरी कर लिए। बदमाश यहां से 70 हजार रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। गांव में एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध बदमाश कैद हुए हैं। जिसमें बदमाश दो मोटरसाइकिल पर जाते दिख रहे हैं ।बताया जाता है कि बदमाश इसरथुनी के मंदिर में चोरी के बाद आडवानिया के रास्ते सैलाना की और भाग गए। ग्रामीणों के अनुसार बदमाश हथियारबंद थे।
धामनोद के राधा-कृष्ण मंदिर में चोरी
बदमाशों ने धामनोद के राधा कृष्ण मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।मंदिर के पुजारी नेपाल सिंह ने बताया कि सुबह जब मंदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था ।अंदर जाकर देखा तो भगवान के चांदी के तीन मुकुट, लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ति गायब थे ।पूजारी जी के अनुसार मंदिर का ताला तोड़ने में बदमाशों के हाथ से खून भी निकल गया। मंदिर के बाहर खून के धब्बे मिले हैं ।यहां भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
दिवेल में भी मंदिर में चोरी
धामनोद से 5 किलोमीटर दूर ग्राम दिवेल में भी बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।बताया जाता है कि यहां भी बदमाश मंदिर से चांदी का छत्र चोरी कर ले गए ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वर जी म.सा. के 88 वे जन्मोत्सव निमित अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
- Chhattisgarh CM: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म, विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास