रतलाम ,11जुलाई(खबरबाबा.काम)। जिले के बिलपांक थाना की बिरमावल चौकी अंतर्गत ग्राम अमलेटी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक उसकी पत्नी के मायके जाने से दुखी था और पत्नी के साथ नहीं आने पर जहर का सेवन कर ससुराल पहुंच गया था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर ससुराल पक्ष का एक व्यक्ति बीती रात उसे घर के बाहर छोड़ गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिलपांक थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ग्राम अमलेटी निवासी 28 वर्षीय एक युवक अपनी पत्नी के साथ ग्राम पिपली पाड़ा में रहकर काम करता था ।किसी बात पर कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके ग्राम उंडवा चली गई थी।
युवक पत्नी के जाने से दुखी था। पत्नी के बुलाने पर वापस नहीं आने पर मंगलवार को वह जहर का सेवन कर उसके ससुराल पहुंच गया ,जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो ससुराल वाले घबरा कर उसे मोटरसाइकिल पर रात में गांव अमलेटी स्थित उसके घर के बाहर छोड़ गए ।जहां कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया ।सूचना मिलने पर बिलपांक थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर, बिरमावल चौकी प्रभारी शिवनाथ सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। युवक का शव पीएम के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार युवक की जेब से एक नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई