रतलाम, 24जुलाई(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर अवैध हथियार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है ।पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल और 2 देशी कट्टा बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी गौरव तिवारी के मार्गदर्शन एवं एएसपी डॉ. राजेश सहाय और जावरा एसडीओपी डी आर मुले के नेतृत्व में जावरा पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध हथियारों का जखीरा जप्त किया है। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी में पूरे मामले की जानकारी दी ।SP ने बताया कि 1 सप्ताह के अंतर्गत पुलिस ने 11 अवैध हथियार जप्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी फैजान उर्फ छोटू 20 वर्ष निवासी मंदसौर, साहिल पिता अफजल 19 वर्ष निवासी जावरा ,अजय पिता कारूलाल 25 वर्ष निवासी मंदसौर और जावरा निवासी एक नाबालिग को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किए हैं ।पुलिस के अनुसार आरोपी फैजान ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ माह पहले उसने भुनिया खेड़ी निवासी अजय पिता कालूलाल से तीन पिस्टल और दो देसी कट्टे खरीदे थे ।इसमें से एक पिस्टल और एक देशी कट्टा साहिल को बेचा था ,वहीं एक पिस्टल जावरा निवासी एक नाबालिग को दी थी। एक पिस्टल और एक देशी कट्टा उसने स्वयं के पास रखा था ।इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की अजय ने पुलिस को बताया कि मंदसौर निवासी सोनू ने डेढ़ वर्ष पूर्व अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए गंधवानी के व्यक्ति से मिलवाया था ।करीब दो ढाई माह पूर्व उक्त व्यक्ति को फोन लगाकर 70 हजार में 6 अवैध हथियारों का सौदा किया था और 25 हजार रुपए नगद देकर 45 हजार रुपए खाते में भी जमा किए थे ।पुलिस गंधवानी के व्यक्ति की भी तलाश कर रही है।
स्टेनगन की तलाश
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पूर्व में अवैध हथियारों के साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया था ,उस मामले में एक फरार आरोपी बाबू मस्तान की तलाश चल रही है। वही बाबू मस्तान द्वारा खरीदी गई स्टेनगन को भी पुलिस तलाश कर रही है।
इनकी रही भूमिका
अवैध हथियारों की जब्ती में जावरा शहर थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा ,उप निरीक्षक अशोक सोनगरा ,एएसआई एम. एल बड़ोदिया ,आरक्षक बालकृष्ण, हरिओम देवड़ा ,विष्णु चंद्रावत, लाल सिंह कटारा, नरेंद्र हाडा, ओमप्रकाश जाट, पवन मेहता, चंद्रकांत ,विपुल भावसार और चालक कैलाश मालवीय की भूमिका रही।
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद