रतलाम, 24जुलाई(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर अवैध हथियार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है ।पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल और 2 देशी कट्टा बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी गौरव तिवारी के मार्गदर्शन एवं एएसपी डॉ. राजेश सहाय और जावरा एसडीओपी डी आर मुले के नेतृत्व में जावरा पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध हथियारों का जखीरा जप्त किया है। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी में पूरे मामले की जानकारी दी ।SP ने बताया कि 1 सप्ताह के अंतर्गत पुलिस ने 11 अवैध हथियार जप्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी फैजान उर्फ छोटू 20 वर्ष निवासी मंदसौर, साहिल पिता अफजल 19 वर्ष निवासी जावरा ,अजय पिता कारूलाल 25 वर्ष निवासी मंदसौर और जावरा निवासी एक नाबालिग को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किए हैं ।पुलिस के अनुसार आरोपी फैजान ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ माह पहले उसने भुनिया खेड़ी निवासी अजय पिता कालूलाल से तीन पिस्टल और दो देसी कट्टे खरीदे थे ।इसमें से एक पिस्टल और एक देशी कट्टा साहिल को बेचा था ,वहीं एक पिस्टल जावरा निवासी एक नाबालिग को दी थी। एक पिस्टल और एक देशी कट्टा उसने स्वयं के पास रखा था ।इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की अजय ने पुलिस को बताया कि मंदसौर निवासी सोनू ने डेढ़ वर्ष पूर्व अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए गंधवानी के व्यक्ति से मिलवाया था ।करीब दो ढाई माह पूर्व उक्त व्यक्ति को फोन लगाकर 70 हजार में 6 अवैध हथियारों का सौदा किया था और 25 हजार रुपए नगद देकर 45 हजार रुपए खाते में भी जमा किए थे ।पुलिस गंधवानी के व्यक्ति की भी तलाश कर रही है।
स्टेनगन की तलाश
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पूर्व में अवैध हथियारों के साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया था ,उस मामले में एक फरार आरोपी बाबू मस्तान की तलाश चल रही है। वही बाबू मस्तान द्वारा खरीदी गई स्टेनगन को भी पुलिस तलाश कर रही है।
इनकी रही भूमिका
अवैध हथियारों की जब्ती में जावरा शहर थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा ,उप निरीक्षक अशोक सोनगरा ,एएसआई एम. एल बड़ोदिया ,आरक्षक बालकृष्ण, हरिओम देवड़ा ,विष्णु चंद्रावत, लाल सिंह कटारा, नरेंद्र हाडा, ओमप्रकाश जाट, पवन मेहता, चंद्रकांत ,विपुल भावसार और चालक कैलाश मालवीय की भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, शिक्षिका की मौत, बेटा घायल
- रतलाम: NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान
- वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने जिले में किया बड़ा फेरबदल, 152 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले.. जानिए कौन-कौन हुआ प्रभावित
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता,60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 02 युवक गिरफ्तार
- रतलाम: राॅयल काॅलेज को मिली एम.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति,जिले का प्रथम महाविद्यालय
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली पुलिस की कांबिंग गश्त: गुंडे बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई,जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर की चेकिंग
- रतलाम: युवक ने स्कूटी पर मां के साथ जा रही बेटी पर किया कैंची से हमला,80 फीट रोड क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार