रतलाम, 17जुलाई(खबरबाबा.काम)। मंगलवार दोपहर को बैंक में रुपए जमा कराने गए चांदनी चौक स्थित एक ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने बातों में उलझाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश कर्मचारी से बैंक में जमा कराने के लिए लाए गए करीब 1 लाख 80 हजार रुपए ले उड़ा। मामले की शिकायत स्टेशन रोड पुलिस को की गई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ठगी की वारदात चांदनी चौक स्थित सजावट ज्वेलर्स के मुनीम प्रदीप जोशी के साथ हुई। प्रदीप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह दुकान से करीब 2 लाख 80हजार रुपए लेकर दोपहर करीब साढे बारह बजे बैंक में जमा कराने के लिए निकला था। 1 लाख 80 हजार रुपए स्टेशन रोड स्थित एक बैंक में जमा कराने थे और एक लाख रूपए एक अन्य बैंक में जमा कराने थे ।जब वह रुपए लेकर स्टेशन रोड स्थित बैंक पहुंचा और रुपए निकाल कर काउंटर के पास खड़ा हुआ, इसी दौरान एक व्यक्ति उससे बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान उसने दुकान संचालक अतुल का भी नाम लिया और हालचाल पूछे। बदमाश ने खुद को परिचित बताने की कोशिश की। कर्मचारी का कहना है कि आरोपी से बातें करने के बाद उसे कुछ होश ही नहीं रहा ।आरोपी ने उससे कहा कि उसकी लोकेन्द्र टाकीज क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान है और वह वहां से जाकर 5 लाख रुपए लेकर आ जाए ।इतनी देर में वह उसके एक लाख 80 हजार रुपए यहां जमा करा देगा। कर्मचारी के अनुसार जैसे वह सम्मोहित हो गया था, आरोपी ने उसे रुपए ले लिए और वह बैंक से निकल गया। थोड़ी दूर जाने के बाद उसे अचानक एहसास हुआ कि वह कहां जा रहा है ।इसके बाद वह घबराया हुआ बैंक पहुंचा तो देखा कि वह आदमी वहां से गायब है । प्रदीप ने तत्काल बैंक प्रबंधन को सूचना दी और कैमरे चेक करवाए,जिसमें वह आदमी दिखाई दे रहा है। दुकान संचालक अतुल को भी घटना की जानकारी दी।बाद में मामले शिकायत स्टेशन रोड पुलिस को की गई ।सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा बैंक पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए। थाना प्रभारी श्री वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है।
Trending
- रतलाम: औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत 80 फीट रोड पर दिनदहाड़े युवती से मोबाइल छीना,दो पहिया वाहन सवार बदमाश फरार
- रतलाम: 80 फीट रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा बगीचे में पार्षद निशा पवन सोमानी द्वारा निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ
- रतलाम रेल संघर्ष समिति पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को सौंपेगी ज्ञापन, सुविधाओं की मांग के साथ अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया जाएगा
- रतलाम: यूरिया के लिए परेशान किसान,कृषि उपज मंडी परिसर स्थित खाद केंद्र के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन और धरना,शटर बंद कर चला गया कर्मचारी….कल से रतलाम में टोकन वितरण की नवीन व्यवस्था
- रतलाम: मेगा इंडस्ट्रियल पार्क क्षेत्र की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई… चली प्रशासन की जेसीबी,विरोध में शिवगढ़ रोड पर चक्काजाम
- इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में रतलाम के समावेश पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित
- बिग ब्रेकिंग: इंदौर मेट्रोपॉलिटन विस्तार में रतलाम को बड़ी सौगात,मेट्रो कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट से जुड़ेगा रतलाम… मालवा में 14,000 वर्ग किलोमीटर का विशाल मेट्रोपॉलिटन रीजन विकसित किया जाएगा
- बिग ब्रेकिंग: बीजेपी संगठन में नई पीढ़ी को बड़ी जिम्मेदारी… बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
