रतलाम, 17जुलाई(खबरबाबा.काम)। मंगलवार दोपहर को बैंक में रुपए जमा कराने गए चांदनी चौक स्थित एक ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने बातों में उलझाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश कर्मचारी से बैंक में जमा कराने के लिए लाए गए करीब 1 लाख 80 हजार रुपए ले उड़ा। मामले की शिकायत स्टेशन रोड पुलिस को की गई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ठगी की वारदात चांदनी चौक स्थित सजावट ज्वेलर्स के मुनीम प्रदीप जोशी के साथ हुई। प्रदीप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह दुकान से करीब 2 लाख 80हजार रुपए लेकर दोपहर करीब साढे बारह बजे बैंक में जमा कराने के लिए निकला था। 1 लाख 80 हजार रुपए स्टेशन रोड स्थित एक बैंक में जमा कराने थे और एक लाख रूपए एक अन्य बैंक में जमा कराने थे ।जब वह रुपए लेकर स्टेशन रोड स्थित बैंक पहुंचा और रुपए निकाल कर काउंटर के पास खड़ा हुआ, इसी दौरान एक व्यक्ति उससे बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान उसने दुकान संचालक अतुल का भी नाम लिया और हालचाल पूछे। बदमाश ने खुद को परिचित बताने की कोशिश की। कर्मचारी का कहना है कि आरोपी से बातें करने के बाद उसे कुछ होश ही नहीं रहा ।आरोपी ने उससे कहा कि उसकी लोकेन्द्र टाकीज क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान है और वह वहां से जाकर 5 लाख रुपए लेकर आ जाए ।इतनी देर में वह उसके एक लाख 80 हजार रुपए यहां जमा करा देगा। कर्मचारी के अनुसार जैसे वह सम्मोहित हो गया था, आरोपी ने उसे रुपए ले लिए और वह बैंक से निकल गया। थोड़ी दूर जाने के बाद उसे अचानक एहसास हुआ कि वह कहां जा रहा है ।इसके बाद वह घबराया हुआ बैंक पहुंचा तो देखा कि वह आदमी वहां से गायब है । प्रदीप ने तत्काल बैंक प्रबंधन को सूचना दी और कैमरे चेक करवाए,जिसमें वह आदमी दिखाई दे रहा है। दुकान संचालक अतुल को भी घटना की जानकारी दी।बाद में मामले शिकायत स्टेशन रोड पुलिस को की गई ।सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा बैंक पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए। थाना प्रभारी श्री वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा रतलाम पुलिस महकमें में फेरबदल… माणक चौक थाना प्रभारी को सैलाना भेजा, एसआई अनुराग यादव को एक बार फिर से माणक चौक थाने की कमान,6 थानों के प्रभारी बदले
- बारात स्वागत फर्री उड़ाने वाले व डिस्पोजल उपयोग करने पर 2 दुकानदारों पर जुर्माना
- रतलाम: दोहरे हत्याकाण्ड के 10 हजार रूपए के फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बिलपांक पुलिस की कारवाई – एमडी के साथ धार के तीन लोग गिरफ्तार…कार में हो रही थी तस्करी
- रतलाम: आज कस्तूरबा नगर सहित 50 क्षेत्र में चार घंटे प्रभावित हो सकती है विद्युत आपूर्ति… कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य होगा, जानिए कौन से क्षेत्र है शामिल
- रतलाम के राजेंद्र मूणत बने श्री राम रविजी म.सा.,बीकानेर में शुक्रवार को हुई दीक्षा
- रतलाम: दिल्ली विधानसभा चुनाव मे प्रचंड जीत का जश्न मना, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में हुई आतिशबाजी… मंत्री चेतन काश्यप के कार्यालय पर भी मिठाई खिलाकर आतिशबाजी हुई
- टूट गई केजरी’वाल’-दिल्ली में भाजपा ने खत्म किया 27 साल का वनवास, जोरदार वापसी…केजरीवाल और सिसोदिया की हार