मन्दसौर,13 जुलाई (खबरबाबा. काम)। मालवाचंल की सत्य घटनाओं से प्रेरित और क्षेत्रीय कलाकारों के अभिनय से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म मालवा मराठा शुक्रवार को मन्दसौर के श्री जी चित्र मन्दिर में रिलीज की गई। पहले ही दिन इस फिल्म को दर्शकों का तगडा रिस्पान्स मिला।
फिल्म रिलीज के मौके पर फिल्म के निर्देशक हरीश शर्मा के साथ फिल्म के कई कलाकार भी सिनेमाहाल में मौजूद थे।मन्दसौर,रतलाम और आसपास की लोकेशंस पर शूट की गई रतलाम के युवा निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की इस फिल्म को लेकर पूरे अंचल में उत्सुकता का माहौल बना हुआ था। फिल्म रिलीज की लम्बे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। मालवांचल के अपराध जगत की सत्य घटनाओं से प्रेरित फिल्म मालवा मराठा को शुक्रवार को मन्दसौर में रिलीज किया गया।
फिल्म रिलीज होने की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में दर्शक सिनेमाहाल पर पंहुचे। सिनेमाहाल से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म मालवा मराठा ने पहले ही दिन मन्दसौर में सर्वाधिक कलेक्शन का रेकार्ड बनाया।
फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के युवा निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा,मुख्य कलाकार, कुमार दीपक,सुभाष नायडू समेत अनेक कलाकार भी सिनेमाहाल में मौजूद थे। पहला शो समाप्त होने के बाद जब दर्शकों को इस बात की जानकारी मिली,कि फिल्म के कलाकार भी सिनेमा हाल में मौजूद है,दर्शकों की भीड ने कलाकारों को घेर लिया। अनेक दर्शकों ने कलाकारों के साछ फोटो खिंचवाए और सेल्फी भी ली।
शो समाप्ति के बाद सिनेमा हाल से निकले दर्शकों का कहना था कि फिल्म बेहद शानदार है उन्हे फिल्म देखकर मजा आ गया। फिल्म की अधिकांश लोकेशंस रतलाम और मन्दसौर की ही है। अपने शहर की लोकेशंस को फिल्म में देखकर दर्शकों को और भी ज्यादा आनन्द आया। दर्शकों का कहना था कि फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे है। मैं हूं मराठा,और दमदार पाटीदार जैसे थीम सांग दर्शकों को पंसद आए
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश