मन्दसौर,13 जुलाई (खबरबाबा. काम)। मालवाचंल की सत्य घटनाओं से प्रेरित और क्षेत्रीय कलाकारों के अभिनय से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म मालवा मराठा शुक्रवार को मन्दसौर के श्री जी चित्र मन्दिर में रिलीज की गई। पहले ही दिन इस फिल्म को दर्शकों का तगडा रिस्पान्स मिला।
फिल्म रिलीज के मौके पर फिल्म के निर्देशक हरीश शर्मा के साथ फिल्म के कई कलाकार भी सिनेमाहाल में मौजूद थे।मन्दसौर,रतलाम और आसपास की लोकेशंस पर शूट की गई रतलाम के युवा निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की इस फिल्म को लेकर पूरे अंचल में उत्सुकता का माहौल बना हुआ था। फिल्म रिलीज की लम्बे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। मालवांचल के अपराध जगत की सत्य घटनाओं से प्रेरित फिल्म मालवा मराठा को शुक्रवार को मन्दसौर में रिलीज किया गया।
फिल्म रिलीज होने की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में दर्शक सिनेमाहाल पर पंहुचे। सिनेमाहाल से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म मालवा मराठा ने पहले ही दिन मन्दसौर में सर्वाधिक कलेक्शन का रेकार्ड बनाया।
फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के युवा निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा,मुख्य कलाकार, कुमार दीपक,सुभाष नायडू समेत अनेक कलाकार भी सिनेमाहाल में मौजूद थे। पहला शो समाप्त होने के बाद जब दर्शकों को इस बात की जानकारी मिली,कि फिल्म के कलाकार भी सिनेमा हाल में मौजूद है,दर्शकों की भीड ने कलाकारों को घेर लिया। अनेक दर्शकों ने कलाकारों के साछ फोटो खिंचवाए और सेल्फी भी ली।
शो समाप्ति के बाद सिनेमा हाल से निकले दर्शकों का कहना था कि फिल्म बेहद शानदार है उन्हे फिल्म देखकर मजा आ गया। फिल्म की अधिकांश लोकेशंस रतलाम और मन्दसौर की ही है। अपने शहर की लोकेशंस को फिल्म में देखकर दर्शकों को और भी ज्यादा आनन्द आया। दर्शकों का कहना था कि फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे है। मैं हूं मराठा,और दमदार पाटीदार जैसे थीम सांग दर्शकों को पंसद आए
Trending
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान
- रतलाम: श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण का संदेश
- रतलाम: चांदनीचौक क्षेत्र में युवक पर मामूली कहासुनी में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया
- रतलाम: यह कैसी गुंडागर्दी-शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण चांदनी चौक क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले युवक को अज्ञात युवकों ने चाकू मारा
- रतलाम: निगम का साधारण सम्मेलन 25 मार्च को होगा आयोजित,वर्ष 2025-26 के बजट पर होगी चर्चा… जानिए कौन-कौन से प्रस्ताव रखे जाएंगे
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक कल 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर संचालित होगी… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई, जुआं खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार से अधिक रूपए जब्त