रतलाम, 24जुलाई(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर अवैध हथियार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है ।पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल और 2 देशी कट्टा बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी गौरव तिवारी के मार्गदर्शन एवं एएसपी डॉ. राजेश सहाय और जावरा एसडीओपी डी आर मुले के नेतृत्व में जावरा पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध हथियारों का जखीरा जप्त किया है। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी में पूरे मामले की जानकारी दी ।SP ने बताया कि 1 सप्ताह के अंतर्गत पुलिस ने 11 अवैध हथियार जप्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी फैजान उर्फ छोटू 20 वर्ष निवासी मंदसौर, साहिल पिता अफजल 19 वर्ष निवासी जावरा ,अजय पिता कारूलाल 25 वर्ष निवासी मंदसौर और जावरा निवासी एक नाबालिग को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किए हैं ।पुलिस के अनुसार आरोपी फैजान ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ माह पहले उसने भुनिया खेड़ी निवासी अजय पिता कालूलाल से तीन पिस्टल और दो देसी कट्टे खरीदे थे ।इसमें से एक पिस्टल और एक देशी कट्टा साहिल को बेचा था ,वहीं एक पिस्टल जावरा निवासी एक नाबालिग को दी थी। एक पिस्टल और एक देशी कट्टा उसने स्वयं के पास रखा था ।इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की अजय ने पुलिस को बताया कि मंदसौर निवासी सोनू ने डेढ़ वर्ष पूर्व अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए गंधवानी के व्यक्ति से मिलवाया था ।करीब दो ढाई माह पूर्व उक्त व्यक्ति को फोन लगाकर 70 हजार में 6 अवैध हथियारों का सौदा किया था और 25 हजार रुपए नगद देकर 45 हजार रुपए खाते में भी जमा किए थे ।पुलिस गंधवानी के व्यक्ति की भी तलाश कर रही है।
स्टेनगन की तलाश
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पूर्व में अवैध हथियारों के साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया था ,उस मामले में एक फरार आरोपी बाबू मस्तान की तलाश चल रही है। वही बाबू मस्तान द्वारा खरीदी गई स्टेनगन को भी पुलिस तलाश कर रही है।
इनकी रही भूमिका
अवैध हथियारों की जब्ती में जावरा शहर थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा ,उप निरीक्षक अशोक सोनगरा ,एएसआई एम. एल बड़ोदिया ,आरक्षक बालकृष्ण, हरिओम देवड़ा ,विष्णु चंद्रावत, लाल सिंह कटारा, नरेंद्र हाडा, ओमप्रकाश जाट, पवन मेहता, चंद्रकांत ,विपुल भावसार और चालक कैलाश मालवीय की भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त