रतलाम,24जुलाई(खबरबाबा.काम)।एसपी गौरव तिवारी द्वारा मंगलवार को की गई जन सुनवाई मे सर्वाधिक आवेदन बाजना, शिवगढ,रावटी, सरवन और बिलपांक थाना क्षेत्र से आए। अवैध वसुली,जमीन और संपत्ति विवाद,लोन दिलाने के नाम पर रूपये लेने, ब्याजखोरी,पारिवारिक विवादजैसे मामले एसपी गौरव तिवारी के समक्ष आए।
एसपी गौरव तिवारी ने आवेदनों को तत्परता से सुनते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए तथा संबंधित थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित भी किया कि वे आपसी व जमीन विवाद मे मौके पर जाकर वास्तविकता देखे।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
जनसुनवाई में बाजना बस स्टेन्ड क्षेत्र में दुकान संचालक प्रकाश पिता मागीलाल ने अपने आवेदन मे बताया की जवाहर नगर निवासी विशाल ने दुकान के लिए लोन दिलाने के नाम पर 25 नवम्बर 2017 को मुझ से दस हजार रूपये लिए ,लेकीन आज तक लोन नही दिलाया और नाही रूपये वापस दे रहा है ।
इसी प्रकार सैलाना थाना के जामदाभिलान निवासी संतोष वसुनिया ने बताया की चुन्नीलाल नामक व्यक्ति ने उससे लोन दिलाने के नाम पर बीस हजार रूपये ले लिए और लोन भी नही दिलाया।पैसै मागने पर धमकी दे रहा है। SP ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही के लिए कहां है।
आभूषण और रुपए लेकर गायब हो गई दुल्हन
जनसुनवाई में जावरा निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि प्रेम नारायण निवासी देवास ,भगवान निवासी खाचरोद जिला उज्जैन ने उसका विवाह महाराष्ट्र की ज्योति नामक युवती के साथ एक लाख पैतालिस हजार रूपये लेकर कराया था। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ज्योति घर से सोने चांदी के आभूषण व पाच हजार रूपये नगद लेकर चली गई ।उसके बाद से वह वापस नही आयी। प्रेम नारायण सिंह से बात की तो उसने भी यह कह दिया कि अब वह नहीं आएगी तुम्हें हो जो कर लेना।एस पी गौरव तिवारी ने इस मामले मे थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। महिला संबंधित व घरेलू हिंसा के मामलों में महिला थाना प्रभारी पिंकी आकाश को आवश्यक निर्देश भी दिए तथा उनका निराकरण काउंसलिंग के माध्यम से भी करने को कहा।
Trending
- रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने उठाया एक ओर कदम,स्वच्छता की अपील प्रसारित करने हेतु शहर काजी से की मुलाकात
- रतलाम राज्य का मनेगा स्थापना दिवस, नारी शक्ति शस्त्र कला का करेगी प्रदर्शन,रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक हुई
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज