रतलाम,24जुलाई(खबरबाबा.काम)।एसपी गौरव तिवारी द्वारा मंगलवार को की गई जन सुनवाई मे सर्वाधिक आवेदन बाजना, शिवगढ,रावटी, सरवन और बिलपांक थाना क्षेत्र से आए। अवैध वसुली,जमीन और संपत्ति विवाद,लोन दिलाने के नाम पर रूपये लेने, ब्याजखोरी,पारिवारिक विवादजैसे मामले एसपी गौरव तिवारी के समक्ष आए।
एसपी गौरव तिवारी ने आवेदनों को तत्परता से सुनते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए तथा संबंधित थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित भी किया कि वे आपसी व जमीन विवाद मे मौके पर जाकर वास्तविकता देखे।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
जनसुनवाई में बाजना बस स्टेन्ड क्षेत्र में दुकान संचालक प्रकाश पिता मागीलाल ने अपने आवेदन मे बताया की जवाहर नगर निवासी विशाल ने दुकान के लिए लोन दिलाने के नाम पर 25 नवम्बर 2017 को मुझ से दस हजार रूपये लिए ,लेकीन आज तक लोन नही दिलाया और नाही रूपये वापस दे रहा है ।
इसी प्रकार सैलाना थाना के जामदाभिलान निवासी संतोष वसुनिया ने बताया की चुन्नीलाल नामक व्यक्ति ने उससे लोन दिलाने के नाम पर बीस हजार रूपये ले लिए और लोन भी नही दिलाया।पैसै मागने पर धमकी दे रहा है। SP ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही के लिए कहां है।
आभूषण और रुपए लेकर गायब हो गई दुल्हन
जनसुनवाई में जावरा निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि प्रेम नारायण निवासी देवास ,भगवान निवासी खाचरोद जिला उज्जैन ने उसका विवाह महाराष्ट्र की ज्योति नामक युवती के साथ एक लाख पैतालिस हजार रूपये लेकर कराया था। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ज्योति घर से सोने चांदी के आभूषण व पाच हजार रूपये नगद लेकर चली गई ।उसके बाद से वह वापस नही आयी। प्रेम नारायण सिंह से बात की तो उसने भी यह कह दिया कि अब वह नहीं आएगी तुम्हें हो जो कर लेना।एस पी गौरव तिवारी ने इस मामले मे थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। महिला संबंधित व घरेलू हिंसा के मामलों में महिला थाना प्रभारी पिंकी आकाश को आवश्यक निर्देश भी दिए तथा उनका निराकरण काउंसलिंग के माध्यम से भी करने को कहा।
Trending
- रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत महू रोड पर चोरों ने मचाया उत्पात-जैन मिठाई वाला, मेडिकल स्टोर्स सहित कई दुकानों को बनाया निशाना… केसर की डिबिया और झंडू बाम भी ले गए
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप राजस्व मंत्री से मिले-जिले के वर्ष 56-57 के भू-अभिलेख विसंगति से अटके नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने का किया अनुरोध
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान की ई-स्कूटी,प्रदेश के 7 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रदान की गई ई-स्कूटी…रतलाम जिले के 152 विद्यार्थियों को मिली ई-स्कूटी
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर की कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का फेयरवेल समारोह संपन्न
- जापान यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया अभिनंदन
- बड़ी कार्रवाई- रतलाम पुलिस ने जब्त किए 47 दोपहिया वाहन, जानिए आखिर क्या है मामला
- युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव,मुख्यमंत्री डॉ. यादव 7 हजार 900 विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे नि:शुल्क स्कूटी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैधानिक साइलेंसर और नियम विरुद्ध नंबर प्लेट वाले वाहनों पर की गई कार्रवाई