रतलाम,24जुलाई(खबरबाबा.काम)।एसपी गौरव तिवारी द्वारा मंगलवार को की गई जन सुनवाई मे सर्वाधिक आवेदन बाजना, शिवगढ,रावटी, सरवन और बिलपांक थाना क्षेत्र से आए। अवैध वसुली,जमीन और संपत्ति विवाद,लोन दिलाने के नाम पर रूपये लेने, ब्याजखोरी,पारिवारिक विवादजैसे मामले एसपी गौरव तिवारी के समक्ष आए।
एसपी गौरव तिवारी ने आवेदनों को तत्परता से सुनते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए तथा संबंधित थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित भी किया कि वे आपसी व जमीन विवाद मे मौके पर जाकर वास्तविकता देखे।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
जनसुनवाई में बाजना बस स्टेन्ड क्षेत्र में दुकान संचालक प्रकाश पिता मागीलाल ने अपने आवेदन मे बताया की जवाहर नगर निवासी विशाल ने दुकान के लिए लोन दिलाने के नाम पर 25 नवम्बर 2017 को मुझ से दस हजार रूपये लिए ,लेकीन आज तक लोन नही दिलाया और नाही रूपये वापस दे रहा है ।
इसी प्रकार सैलाना थाना के जामदाभिलान निवासी संतोष वसुनिया ने बताया की चुन्नीलाल नामक व्यक्ति ने उससे लोन दिलाने के नाम पर बीस हजार रूपये ले लिए और लोन भी नही दिलाया।पैसै मागने पर धमकी दे रहा है। SP ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही के लिए कहां है।
आभूषण और रुपए लेकर गायब हो गई दुल्हन
जनसुनवाई में जावरा निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि प्रेम नारायण निवासी देवास ,भगवान निवासी खाचरोद जिला उज्जैन ने उसका विवाह महाराष्ट्र की ज्योति नामक युवती के साथ एक लाख पैतालिस हजार रूपये लेकर कराया था। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ज्योति घर से सोने चांदी के आभूषण व पाच हजार रूपये नगद लेकर चली गई ।उसके बाद से वह वापस नही आयी। प्रेम नारायण सिंह से बात की तो उसने भी यह कह दिया कि अब वह नहीं आएगी तुम्हें हो जो कर लेना।एस पी गौरव तिवारी ने इस मामले मे थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। महिला संबंधित व घरेलू हिंसा के मामलों में महिला थाना प्रभारी पिंकी आकाश को आवश्यक निर्देश भी दिए तथा उनका निराकरण काउंसलिंग के माध्यम से भी करने को कहा।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में