रतलाम,24जुलाई(खबरबाबा.काम)।एसपी गौरव तिवारी द्वारा मंगलवार को की गई जन सुनवाई मे सर्वाधिक आवेदन बाजना, शिवगढ,रावटी, सरवन और बिलपांक थाना क्षेत्र से आए। अवैध वसुली,जमीन और संपत्ति विवाद,लोन दिलाने के नाम पर रूपये लेने, ब्याजखोरी,पारिवारिक विवादजैसे मामले एसपी गौरव तिवारी के समक्ष आए।
एसपी गौरव तिवारी ने आवेदनों को तत्परता से सुनते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए तथा संबंधित थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित भी किया कि वे आपसी व जमीन विवाद मे मौके पर जाकर वास्तविकता देखे।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
जनसुनवाई में बाजना बस स्टेन्ड क्षेत्र में दुकान संचालक प्रकाश पिता मागीलाल ने अपने आवेदन मे बताया की जवाहर नगर निवासी विशाल ने दुकान के लिए लोन दिलाने के नाम पर 25 नवम्बर 2017 को मुझ से दस हजार रूपये लिए ,लेकीन आज तक लोन नही दिलाया और नाही रूपये वापस दे रहा है ।
इसी प्रकार सैलाना थाना के जामदाभिलान निवासी संतोष वसुनिया ने बताया की चुन्नीलाल नामक व्यक्ति ने उससे लोन दिलाने के नाम पर बीस हजार रूपये ले लिए और लोन भी नही दिलाया।पैसै मागने पर धमकी दे रहा है। SP ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही के लिए कहां है।
आभूषण और रुपए लेकर गायब हो गई दुल्हन
जनसुनवाई में जावरा निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि प्रेम नारायण निवासी देवास ,भगवान निवासी खाचरोद जिला उज्जैन ने उसका विवाह महाराष्ट्र की ज्योति नामक युवती के साथ एक लाख पैतालिस हजार रूपये लेकर कराया था। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ज्योति घर से सोने चांदी के आभूषण व पाच हजार रूपये नगद लेकर चली गई ।उसके बाद से वह वापस नही आयी। प्रेम नारायण सिंह से बात की तो उसने भी यह कह दिया कि अब वह नहीं आएगी तुम्हें हो जो कर लेना।एस पी गौरव तिवारी ने इस मामले मे थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। महिला संबंधित व घरेलू हिंसा के मामलों में महिला थाना प्रभारी पिंकी आकाश को आवश्यक निर्देश भी दिए तथा उनका निराकरण काउंसलिंग के माध्यम से भी करने को कहा।
Trending
- रतलाम: फोटोग्राफी कला भी है और विज्ञान भी: कलेक्टर मिशा सिंह, सोमवार को हुआ स्व.मीनादेवी, रामचन्द्र पोरवाल की स्मृतिफोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
- रतलाम: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रूपये किये जाने की स्वीकृति,रतलाम में 29 शासकीय साइट्स पर कुल 1229 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर संयंत्र लगेंगे ,मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय
- रतलाम: डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम, कार ने खाई पलटी… हवाई फायर कर भाग निकले आरोपी, कार से मिला 40 किलो डोडाचूरा…
- रतलाम: एमपीपीएससी में रावटी के सिद्धार्थ मेहता को 17वीं रेंक, डिप्टी कलेक्टर बने,गांव में खुशी का माहौल
- रतलाम: सूने मकान में फिर से चोरी की वारदात, बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी पर चोर कर गए हाथ साफ
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
