रतलाम,28जुलाई(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के अल्टीमेटम के बाद थाना स्तर पर जुए -सट्टे के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है । शुक्रवार रात को बिलपांक, नामली और रिंगनोद थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में जुए पर दबिश देकर करीब 28 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बिलपांक थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धराड़ गांव में दबिश देकर जुआ खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें धराड़ गांव निवासी तेजराम पिता रामचंद्र , कैलाश पिता राधाकिशन , कैलाश पिता रामचंद्र , दिनेश पिता मोतीलाल , दिनेश पिता बद्रीलाल , बद्रीलाल पिता अंबाराम , कन्हैयालाल पिता अंबाराम और रघु पिता रणछोड़ को जुआ खेलते पकड़ा है। जिनके पास ताश पत्ती सहित जुआ राशि 9 हजार 36 रुपए जब्त किए हैं।
नामली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचेड से जुआ खेलते पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें पंचेड़ गांव निवासी रमेशदास पिता गोवर्धनदास , फकरूद्दीन पिता एहमदनूर, भुरालाल पिता शंकरलाल, मुकेश पिता रतनलाल और विमल पिता यशवंत सिंह को जुआ खेलते पकड़ा है। वहीं दूसरी और नामली में एक और स्थान से जुआ खेलते सात लोगों को पकड़ा है। इनमें टाटानगर निवासी विक्की उर्फ विनोद पिता राजेंद्र , लाखन सिंह पिता अंतर सिंह , राकेश पिता मांगीलाल, अर्पित पिता प्रकाशचंद्र , पंकज पिता राजेद्र , करण उर्फ अज्जू पिता रमेशचंद्र और अरूण पिता इंदरमल को जुआ खेलते पकड़ा है।
रिंगनोद थाना क्षेत्र के ढोढर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ग्राम पिपल्या जोधा के शासकीय कुवे के पास से जुआ खेलते मोबिन पिता अब्दुल रशीद , अब्दुल रशीद पिता मोहम्मद सुलेमान, विकास पिता घनश्याम और पिपल्या जोधा निवासी राकेश पिता गोवर्धनलाल को पकड़ा है। इनके पास ताश पत्ती सहित जुआ राशि 2100 रुपए जब्त की है। वहीं ग्राम पिपल्या जोधा के भोलेनाथ मंदिर के पास से जुआ खेलते चार लोगों को पकड़ा है। इनमें पिपल्याजोधा गांव निवासी मेहबूब पिंजारा पिता इब्राहिम, कारूदास पिता कन्हैयालाल बैरागी, लाखन सिंह पिता रूप सिंह और गोपाल पिता शोभाराम को जुआ खेलते पकड़ा है। इनके पास से ताश पत्ती सहित जुआ राशि 1700 रुपए जब्त किए हैं।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश