रतलाम, 3अगस्त(खबरबाबा.काम)। जिले के बाजना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डाबर में एक तालाब से नाबालिक चचेरे भाई बहन के शव मिलने की सूचना है।परिजनों ने दोनों शव का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचना दिए कर दिया। जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान लिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डाबर निवासी चचेरे भाई बहन जिनकी उम्र 16 और 14 वर्ष से है, दो दिन पूर्व से लापता थे ।गुरुवार शाम को गांव के तालाब में दोनों की लाश मिली। जिसके बाद परिजनों ने दोनों शव को तालाब से निकाल कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया ।जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली ,तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली ।इस संबंध में एएसपी डॉ. राजेश सहाय ने बताया कि फिलहाल मृतकों के परिजनों ने किसी प्रकार की कोई शंका जाहिर नहीं की है । पुलिस परिजनों के बयान लेकर अपनी कार्रवाई कर रही है।