रतलाम 15 अगस्त(खबरबाबा.काम)। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगम महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने निगम आयुक्त एसके सिंह और पार्षदों की उपस्थिति में प्रातः 7.30 बजे निगम भवन पर ध्वजारोहण किया।
महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने इस अवसर पर सभी को 71 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमनें आजाद भारत में जन्म लिया है लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद हमें लम्बी गुलामी से आजादी मिली है, हमें हमारे देष की अखण्डता और अक्षुणता को ओर अधिक मजबुत बनाने के लिये एकजुट रहना होगा साथ राश्ट्र के लिये अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा। प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री की मशांनुसार षहीदों के परिजनों का गत दिवस उनके निवास स्थान पर जाकर उनका सम्मान कर षहीदों को याद किया गया।
नेता पक्ष प्रेम उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि आज हम बड़े ही हर्शोल्लास से हमारे भारत देष की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। हमें यह आजादी लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद विरासत में मिली है इसे हमें कायम रखना होगा।
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी ने सभी को 71 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम आजाद देष में सांस ले रहे है हमें आजादी को कायम रखने के लिये एकजुट रहना होगा।
निगम आयुक्त एस.के. सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज बड़े ही हर्शोल्लास से आजादी का पर्व स्वतंत्रा दिवस मनाया जा रहा है हमें इसी तरह हमारे राश्ट्रीय पर्वो को एकजूट होकर मनाना चाहिये।
इसके पष्चात महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त एस.के. सिंह सहित महापौर परिशद सदस्य, पार्षद व एल्डरमेन द्वारा निगम कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर महापौर परिशद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, सूरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, पार्शद अरूण राव, अषोक यादव, पप्पू पुरोहित, मो0 सलीम मेव, रणजीतसिंह परिहार, साबिर हुसैन, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत, श्रीमती माला षर्मा, श्रीमती चन्दा सोनी, श्रीमती निर्मला पटेल, श्रीमती रजिया बी खां, एल्डरमेन गोपाल सोलंकी, महेष अग्रवाल, निगम अधिकारी सर्वश्री संदेष षर्मा, कुमारी गरिमा पाटीदार, सुरेन्द्र कुमार व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेष वर्मा, आर.एम. सक्सेना, जसवन्त जोषी, भानुप्रतापसिं तोमर, अ0 मुजीब खान, प्रमोद तिवारी, दिनेष सोलंकी, बी.एल. चावरे, रामचन्द्र षर्मा, बलवंत राठौर, राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्र षर्मा, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, नीरज यादव, जितेन्द्र सिसोदिया, ष्याम सुन्दर सोनी, कपील मारोठिया, नितिन तिवारी के अलावा जनक नागल, सुदीप पटेल, हितेष पैमाल, अषोक षर्मा, राकेष परमार,शहजाद खां, षेरू पठान सहित निगम कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जसवंत जोषी ने किया व आभार राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा ने माना।
Trending
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई-12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा, पूछताछ में पुलिस को मिली नशे के सौदागरों के बारे में कई जानकारी…. आपस में झगड़ने लगे नशेड़ी तो पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई