रतलाम 15 अगस्त(खबरबाबा.काम)। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगम महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने निगम आयुक्त एसके सिंह और पार्षदों की उपस्थिति में प्रातः 7.30 बजे निगम भवन पर ध्वजारोहण किया।
महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने इस अवसर पर सभी को 71 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमनें आजाद भारत में जन्म लिया है लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद हमें लम्बी गुलामी से आजादी मिली है, हमें हमारे देष की अखण्डता और अक्षुणता को ओर अधिक मजबुत बनाने के लिये एकजुट रहना होगा साथ राश्ट्र के लिये अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा। प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री की मशांनुसार षहीदों के परिजनों का गत दिवस उनके निवास स्थान पर जाकर उनका सम्मान कर षहीदों को याद किया गया।
नेता पक्ष प्रेम उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि आज हम बड़े ही हर्शोल्लास से हमारे भारत देष की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। हमें यह आजादी लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद विरासत में मिली है इसे हमें कायम रखना होगा।
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी ने सभी को 71 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम आजाद देष में सांस ले रहे है हमें आजादी को कायम रखने के लिये एकजुट रहना होगा।
निगम आयुक्त एस.के. सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज बड़े ही हर्शोल्लास से आजादी का पर्व स्वतंत्रा दिवस मनाया जा रहा है हमें इसी तरह हमारे राश्ट्रीय पर्वो को एकजूट होकर मनाना चाहिये।
इसके पष्चात महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त एस.के. सिंह सहित महापौर परिशद सदस्य, पार्षद व एल्डरमेन द्वारा निगम कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर महापौर परिशद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, सूरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, पार्शद अरूण राव, अषोक यादव, पप्पू पुरोहित, मो0 सलीम मेव, रणजीतसिंह परिहार, साबिर हुसैन, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत, श्रीमती माला षर्मा, श्रीमती चन्दा सोनी, श्रीमती निर्मला पटेल, श्रीमती रजिया बी खां, एल्डरमेन गोपाल सोलंकी, महेष अग्रवाल, निगम अधिकारी सर्वश्री संदेष षर्मा, कुमारी गरिमा पाटीदार, सुरेन्द्र कुमार व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेष वर्मा, आर.एम. सक्सेना, जसवन्त जोषी, भानुप्रतापसिं तोमर, अ0 मुजीब खान, प्रमोद तिवारी, दिनेष सोलंकी, बी.एल. चावरे, रामचन्द्र षर्मा, बलवंत राठौर, राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्र षर्मा, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, नीरज यादव, जितेन्द्र सिसोदिया, ष्याम सुन्दर सोनी, कपील मारोठिया, नितिन तिवारी के अलावा जनक नागल, सुदीप पटेल, हितेष पैमाल, अषोक षर्मा, राकेष परमार,शहजाद खां, षेरू पठान सहित निगम कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जसवंत जोषी ने किया व आभार राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा ने माना।
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए