रतलाम, 13अगस्त(खबरबाबा.काम)। बहुचर्चित राशन घोटाले में एसपी गौरव तिवारी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में निगम के आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक और पोर्टल ठेकेदार की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
एसपी गौरव तिवारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीएसपी विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। टीम में स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ,एसआई अयूब खान, प्रधान आरक्षक युसूफ खान और आरक्षक हिम्मत सिंह एवं मनोज पांडे को शामिल किया गया है। एसपी गौरव तिवारी ने टीम को जल्द से जल्द मामले में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लगभग 10 करोड़ के राशन घोटाले में अभी तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।दो आरोपी फरार है।
दस हजार का इनाम घोषित
राशन घोटाले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी गौरव तिवारी ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में आरोपी निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र ठक्कर और पोर्टल ठेकेदार यशवंत गंग की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
क्या है पुरा मामला
शहर की राशन दुकानों पर बडी संख्या में फर्जी गरीबी राशन कार्डो के आधार पर सस्ता राशन बेचे जाने की शिकायतें मिलने के बाद तत्कालीन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने 26 अप्रैल 2017 को राशन दुकानों की जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान जांच दलों ने एक-एक राशन दुकानों पर पहुंच कर राशन कार्डों को सत्यापित करने का काम किया। करीब आठ महीने चली जांच में हजारों की संख्या में फर्जी परिवारों का पता चला, जिनके नाम पर गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए गए थे और सस्ता अनाज इन राशन कार्डो के नाम पर आवंटित कर खुले बाजार में महंगे दामों पर बेचा जा रहा था। जांच के दौरान हर राशन की दुकान में औसत 1 करोड़ से ज्यादा का घोटाला मिला । कुल 8 दुकानों की जांच की गई जिसमें 9.80 करोड़ का घोटाला सामने आया था। इस मामले में जांच के बाद खाद्य एनं निगम में पदस्थ अधिकारियों सहित आठ राशन दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
10 करोड़ का घोटाला
आठ राशन दुकानों की जांच में कुल 9 करोड 80 लाख रुपए का घोटाला सामने आया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर 14 जनवरी 2018 को तत्कालीन शहर एसडीएम अनिल भाना ने स्टेशन रोड थाने पर पहुंच कर मामले में शामिल शासकीय अधिकारियों व राशन दुकान संचालकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया था।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन