रतलाम ,10अगस्त(खबरबाबा.काम)।भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन की जिला बैठक संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान एवं श्री लष्करी संभागीय प्रभारी के विशेष आतिथ्य में जिला चुनाव प्रबंधन प्रभारी विष्णु त्रिपाठी, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक को श्री लश्करी ने संबोधित करते हुए कहा की संभाग में बुथ समितियों का गठन पालक, संयोजक पन्ना प्रमुखो का गठन करीब करीब पूर्ण हो गया है। प्रदेश में उज्जैन संभाग इस कार्य में प्रथम रहा। विधान सभा चुनाव के पूर्व कार्य की जो योजनाएं बनाई जाती है वह सफल होती है। मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारीयो को चुनाव प्रबंधन के जो दायित्व दिए गए है उनको समय पर पुरा करे।
जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने संबोधित करते हुए कहा की चुनाव प्रक्रिया के जो कार्य प्रदेश नेतृत्व ने दिए है उसे हम सब को मिलकर पुरा करना है। चुनाव एक प्रक्रिया है इसका प्रबंधन सही तरीके से किया जाए तो चुनाव जितना निश्चित है। केन्द्र राज्य सरकार द्वारा आम जन के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। हम सब कार्यकर्ताओ को इन योजनाओ का प्रचार प्रसार घर घर तक करना है। निर्वाचन नामावली मे नाम जोडने का कार्य चल रहा है। इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षैत्र के नव मतदाताओं के नाम जोडने का कार्य 20 तारिख तक पूर्ण करे। दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त तक भारत गौरव पर्व के रूप में बुथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।
संगठन महामंत्री श्री जोशी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर आमजन के बीच पार्टी की रीति निति एवं सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को मिले इसके लिए कार्य कर रहा है। विगत दिनो महाचर्चा का आयोजन संभाग में किया गया था जिसकी प्रदेश नेतृत्व ने सराहना की जिसमें पार्टी के हजारो कार्यकर्ताओ ने भाजपा सदस्यो से मोबाईल पर चर्चा कर पार्टी की रीति निति से अवगत कराया। आगामी समय में हर विधानसभा स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाए। 15 से 21 अगस्त तक भारत गौरव पर्व को धुमधाम से मनाना है। प्रत्येक कार्यकर्ताओ को नमो एप डाउनलोड करना है। नव मतदाता बनाना है एवं मतदाता सूचियो में नाम जोडना घटाने का कार्य निरंतर चल रहा है। इस कार्य में भी कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारिता बनाये रखे। इस बैठक में जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव प्रबंधन के प्रभारी एवं सहप्रभारी एवं मंडलो के प्रभारी सहप्रभारी एवं जिला पदाधिकारी श्रीमति क्रांति जोशी, देवेन्द्र शर्मा, बलवंत भाटी, कोशाध्यक्ष प्रदीप चैधरी, सुनील भावसार, अनुज शर्मा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला चुनाव प्रबंधन प्रभारी विष्णु त्रिपाठी, आभार शहर विधानसभा चुनाव प्रबंधन प्रभारी दिनेश शर्मा ने माना।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन सोमानी ने दी।
Trending
- रतलाम: आधी रात को शहर में औचक निरीक्षण पर निकले एसपी अमित कुमार , रात में चौकी मिली बंद,सोते मिले सालाखेड़ी चौकी प्रभारी…. लापरवाही पर एसपी ने दी यह सजा, बेवजह घूम रहे युवाओं की टोली को थाने भेजा
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना