रतलाम,10 अगस्त(खबरबाबा.काम)। शुक्रवार को कालिका माता मंदिर परिसर में एक युवती ने मजून की चप्पल से पिटाई कर दी। मंदिर परिसर में हुई घटना को देख हर कोई दंग रह गया। पहले तो कोई कुछ समझ नहीं सका, लेकिन बाद में जब लोगों को मामला समझ आया, तब तक पुलिस उसे पकड़ चुकी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को निर्भया के साथ कार्रवाई के लिए भिजवा दिया।
पुलिस की माने तो आरोपी युवक बीते कुछ दिनों से एक युवती को मैसेज कर परेशान कर रहा था। इससे परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत एसपी गौरव तिवारी द्वारा शुरु की गई निर्भया से की थी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाकर उसे रतलाम बुलाया और युवती से मिलने जैसे ही युवक पहुंचा, पुलिस ने उसे धर लिया। युवक कुछ समझ पाता इस बीच युवती व उसकी सहेली ने चप्पल उठाकर उसकी पिटाई कर दी और उसकी जेब से मोबाइल फोन निकालकर उसे तोड़ दिया।
युवती ने पुलिस को बताया था कि गांव का युवक है, जो कि शादीशुदा है, उसके बाद भी वह उसे मैसेज कर दोस्ती करने सहित अन्य तरह से परेशान कर रहा है।