रतलाम,6अगस्त(खबरबाबा.काम)।लोकायुक्त टीम ने सोमवार को जावरा जनपद पंचायत के ग्राम भीमाखेड़ी के सहायक सचिव को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा ।
जानकारी के अनुसार सहायक सचिव सत्यनारायण को कपिलधारा योजना का लाभ देने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत कर्ता द्वारा रुपए देते ही सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
भीमाखेड़ी निवासी कमल ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि ग्राम भीमाखेड़ी का सहायक सचिव सत्यनारायण शासकीय योजना का लाभ दिलवाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। इसपर टीम ने पूरी योजना बनाते हुए सोमवार को सहायक सचिव को रूपये देने की लिए कहा। टीम ने भी लगातार उसपर नजर रखी और जैसे ही साहू ने रूपये लिए वैसे ही टीम ने उसे धरदबोचा।