रतलाम 14 अगस्त (खबरबाबा. काम) ।राज्य शासन द्वारा14 अगस्त पर आयोजित शहीद सम्मान दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में भी शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शहीदों की वीरता का स्मरण किया गया, उनके जीवन वृतांत सुनाए गए। रतलाम शहर में दो स्थानों के अलावा जावरा तथा रतलाम तहसील के ग्राम घटला में सम्मान समारोह आयोजित किए गए। रतलाम की महावीर कॉलोनी में अमर शहीद श्री फखरुद्दीन के परिजनों तथा शक्ति नगर में अमर शहीद श्री रामराजसिंह के परिजनों का तथा घटला में अमर शहीद श्री चम्पालाल मालवीय के परिजनों का तथा जावरा में अमर शहीद श्री राजेन्द्र गिरी के परिजनों का सम्मान शाल-श्रीफल से किया गया। राज्य शासन द्वारा सम्मान पत्र परिजनों को प्रदान किए गए तथा स्मृति चिन्ह दिए गए। शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया गया।
राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा रतलाम में महावीर कालोनी में शहीद श्री फखरुद्दीन की पत्नी श्रीमती वहीदा बी., पुत्री रूबिना तथा पुत्र तौसीफ का सम्मान किया गया। इसी तरह शक्ति नगर में शहीद श्री रामराजसिंह की पत्नी श्रीमती सुखदेवी का सम्मान किया गया। ग्राम घटला में राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप,विधायक रतलाम-ग्रामीण मथुरालाल डामर,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा शहीद श्री चम्पालाल मालवीय की माता श्रीमती लीलाबाई मालवीय, पत्नी श्रीमती दुर्गादेवी मालवीय, पुत्र हर्ष मालवीय का सम्मान किया गया। जावरा में विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय,नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्र, महेश सोनी, मुकेश मोगरा आदि ने शहीद श्री राजेन्द्र गिरी की पत्नी श्रीमती शांति गिरी, पुत्र अभिषेक तथा पुत्री सुषमा का सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि शहीद श्री फखरुद्दीन विगत 20 फरवरी 2000 में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नक्सलवादियो से लड़ते हुए शहीद हुए थे। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान श्री चम्पालाल मालवीय विगत 7 जनवरी2013 को झारखण्ड राज्य के लातेहार जिले में नक्सलवादियों के विरुद्ध मुठभेड़ में शहीद हुए थे। शहीद श्री रामराजसिंह विगत 23 नवम्बर1980 में जिले के खाचरौद नाका जावरा स्थल पर पुलिस में सेवाएं देते हुए अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे। जावरा में पुलिस सेवा के दौरान शहीद श्री राजेन्द्र गिरी विगत वर्ष1996 में कुएं में गिरे व्यक्ति को बचाने में शहीद हो गए थे।
राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। सीमा पर जवानों की सुरक्षा से हम चैन की नींद सोते हैं। हम सदैव शहीदों के परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने संवेदनशीलता के साथ शहीद सम्मान दिवस आयोजित किया है। श्री काश्यप ने कहा कि शहर की वेदव्यास कालोनी में शहीद फखरुद्दीन के नाम पर स्थापित उद्यान का नवीनीकरण किया जाकर उन्हें समर्पित किया जाएगा।
विधायक मथुरालाल डामर ने अपने उद्बोधन में शहीदों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीद की स्मृति में एक द्वार भी स्थापित होना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मई़ड़ा ने भी अपने उद्बोधन में शहीदों के बलिदान का स्मरण किया। महापौर डा. सुनीता यार्दे ने कहा कि अपनों के बिछुड़ने की पूर्ति नहीं हो सकती, लेकिन शहीदों के परिवारों के साथ हम सब हैं।
जावरा में विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि शहीद हमारे लिए प्रेरणा पुंज होते हैं। वे हमारे आदर्श होते हैं जो दूसरों के लिए अपने प्राणों का बलिदान करते हैं। अनिल दसेड़ा तथा श्री धाकड़ ने भी संबोधित किया। जावरा में सम्मान समारोह सेंट पाल स्कूल परिसर में आयोजित हुआ।
रतलाम में महावीर नगर में शहीद श्री फखरुद्दीन की बेटी रुबिना ने अपने पिता पर रचित कविता सुनाई। शहीद के बहनोई फैय्याज हुसैन ने भी संस्मरण सुनाए। इस दौरान पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, एसडीएम रतलाम सिटी राहुल धोटे, रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन, जावरा एसडीएम एम.एल. आर्य, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, नगर निगम सभापति अशोक पोरवाल, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुबारिक शैरानी, क्षेत्रीय पार्षदगण उपस्थित थे।
Trending
- शरद पवार ने दो कार्यकारी अध्यक्षों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- रतलाम: गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी के 02 पोल्ट्री फार्म पर पुलिस प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- रतलाम: औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मिली सफलता,वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही , तीन वाहन चोरों को पकड़ कर जप्त किए चोरी के वाहन
- रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए,मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि
- रतलाम: महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी कल की शाम,- रतलाम में पहली बार ‘ये भगवा रंग’ फेम गायिका की भजन संध्या
- रतलाम: सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले,सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
- रतलाम: कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा-जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है,- लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित
- रतलाम: डंपर की चपेट में आने से 3 वर्षीय बालिका की मौत, बाइक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल