रतलाम,31 अगस्त (खबरबाबा. काम)। शुक्रवार को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा के सामने ही कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड गए। भडके हुए कार्यकर्ताओं को शान्त करने में श्री वर्मा को भारी मशक्कत करना पडी।
पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आज सुबह सर्किट हाउस पंहुचे थे। उनसे मिलने के लिए बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पंहुचे थे। नामली और कुछ अन्य स्थानों के कांग्रेस पदाधिकारियों में कुछ नए लोगों को पदाधिकारी बनाए जाने से आक्रोश था और वे श्री वर्मा के सामने ही आपस में भिड लिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आपसी विवाद बहस से शुरु हुआ और देखते ही देखते मामला झूमाझटकी की स्थिति तक पंहुच गया। भडके हुए कार्यकर्ताओं को शान्त करने में श्री वर्मा को भारी मशक्कत करना पडी। मीडीया की मौजूदगी का हवाला देकर श्री वर्मा ने कार्यकर्ताओं को शान्त किया।
बाद में मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि विवाद जैसी कोई बात नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इन दिनों जबर्दस्त उत्साह है और प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। श्री वर्मा ने कहा कि यही वजह है कि प्रत्येक कार्यकर्ता किसी न किसी तरीके से अपनी बात हमारे तक पंहुचाना चाहता है और इस वजह से ऐसा लगता है जैसे विवाद की स्थिति बन गई हो। श्री वर्मा ने कहा कि उनके सामने तो ऐसा कुछ नहीं हुआ,और यदि विवाद हुआ है,तो किसी का आपसी विवाद होगा।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह