रतलाम,31 अगस्त (खबरबाबा. काम)। शुक्रवार को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा के सामने ही कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड गए। भडके हुए कार्यकर्ताओं को शान्त करने में श्री वर्मा को भारी मशक्कत करना पडी।
पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आज सुबह सर्किट हाउस पंहुचे थे। उनसे मिलने के लिए बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पंहुचे थे। नामली और कुछ अन्य स्थानों के कांग्रेस पदाधिकारियों में कुछ नए लोगों को पदाधिकारी बनाए जाने से आक्रोश था और वे श्री वर्मा के सामने ही आपस में भिड लिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आपसी विवाद बहस से शुरु हुआ और देखते ही देखते मामला झूमाझटकी की स्थिति तक पंहुच गया। भडके हुए कार्यकर्ताओं को शान्त करने में श्री वर्मा को भारी मशक्कत करना पडी। मीडीया की मौजूदगी का हवाला देकर श्री वर्मा ने कार्यकर्ताओं को शान्त किया।
बाद में मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि विवाद जैसी कोई बात नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इन दिनों जबर्दस्त उत्साह है और प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। श्री वर्मा ने कहा कि यही वजह है कि प्रत्येक कार्यकर्ता किसी न किसी तरीके से अपनी बात हमारे तक पंहुचाना चाहता है और इस वजह से ऐसा लगता है जैसे विवाद की स्थिति बन गई हो। श्री वर्मा ने कहा कि उनके सामने तो ऐसा कुछ नहीं हुआ,और यदि विवाद हुआ है,तो किसी का आपसी विवाद होगा।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड