रतलाम, 19मई (खबरबाबा.काम)। नगर निगम में एक ठेकेदार के साथ भाजपा के पार्षदों द्वारा बदसलूकी के आरोप का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना से ठेकेदार एसोसिएशन में रोष व्याप्त है। इस घटना के बाद ठेकेदार एसोसिएशन ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय से मिल कर लिखित शिकायत दी है।
ठेकेदार राहुल मित्तल के अनुसार शनिवार को किसी काम से निगम गए थे उस समय वहां पर भाजपा के 5-6 पार्षद भी बैठे थे । भाजपा पार्षद ने ठेकेदार को रोक कर उसे अपना हैंडबैग दिखाने को कहा जिस पर ठेकेदार राहुल मित्तल में अपना बैग दिखाने से इंकार कर दिया । इस बात पर पार्षदों द्वार ठेकेदार से बदसलूकी वह गलीगलोच की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया गया कि एक पार्षद द्वारा कहा गया की 15 दिन रूक जाओ फिर सब ठेकेदारों को औकात दिखा देंगे। पार्षद ने इसके बाद निगम के चपरासी से ठेकेदार को निगम से बाहर निकलने का कहा।
ठेकेदार के अनुसार ऐसा कृत्य मेरे साथ एक दिन पूर्व में भी किया गया था फिर से हेण्ड बेग दिखाने को कहा गया तो उस वक्त बेग दिखाया जिसमें मेरे कार्य संबधी महत्वपूर्ण कागज थे।
इस घटना के बाद ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा लिखित शिकायत ले कर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय से मिल कर विरोध दर्ज कराया गया।
ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा आपनी लिखित शिकायत नगरिया प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप,महापौर प्रहलाद पटेल,निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को भी लिखित शिकायत की है।
इनका कहना है
ठेकेदार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मुझे इस घटना की शिकायत की गई है। घटना की जानकारी ले कर समाधान करेंगे। ठेकेदारों को आश्वस्त किया है की आगे से ऐसी घटना की पुनावर्ती ना हो।
प्रदीप उपाध्याय,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी