What's Hot
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची
Author: Editor
रतलाम 20 मार्च(खबरबाबा.काम)। सोमवार को हुई महापौर परिषद की बैठक में निगम के वर्ष 2023-24 के आय-व्यय पत्रक (बजट) पर चर्चा की गई। महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा आय-व्यय पत्रक (बजट) में पार्षद निधि को 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करते हुए बजट में अनुमानित प्रावधानों में रखे गए। विभिन्न संषोधनों को बजट में शामिल कर वर्ष 2023-24 वित्तिय वर्ष बजट को सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया। साथ ही अन्य प्रस्तावों का भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा महापौर परिषद की बैठक में नगर निगम द्वारा आयोजित बरबड़ मेले को तीन दिवसीय के स्थान पर पांच…
रतलाम 20 मार्च, (खबरबाबा.काम)। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की संवेदनशील कार्यशैली आज एक बार फिर उस समय देखने को मिली जब एक बेटी की फरियाद पर उसके पिता का इलाज शुरू करवाने के लिए वे स्वयं निजी अस्पताल पहुंच गए। यही नहीं उन्होंने मौके पर ही रेडक्रास से चेक काट कर अन्य खर्चे के लिए बालिका को दिया। मामला कुछ यूं है कि सोमवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में बाजना क्षेत्र के ग्राम इमलीपाड़ा कला की आदिवासी बालिका मनीषा चरपोटा अपनी पीड़ा लेकर कलेक्टर के पास पहुंची। बालिका ने बताया कि उसके पिता दुर्घटना में घायल होने के कारण…
रतलाम,20मार्च(खबरबाबा.काम)। अवैध कालोनियों के साथ ही अनुमति के बावजूद कालोनियों में समुचित विकास नहीं करने के मामले में जिला प्रशासन एक्शन के मोड में आ गया है। 5 कालोनाइजरों के खिलाफ हुई FIR के बाद अब 29 और कॉलोनाइजरो के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। https://youtu.be/STwNGv-u4Eo मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अवैध कॉलोनियों के साथ ही कॉलोनियों में आम जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराकर धोखाधड़ी करने वाले और नियमों का पालन नहीं करने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने 10…
रतलाम, 20मार्च(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के आह्वान पर रतलाम जिले के समस्त तहसीलदार,नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी पदोन्नति सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर सोमवार से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। राजस्व अधिकारी लंबे समय से पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित करने, वेतन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे हैं। शासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण राजस्व अधिकारियों ने अवकाश पर जाने का निर्णय लिया।उनके छुट्टी पर जाने से कई महत्वपूर्ण शासकीय कामों पर असर पड़ेगा। नामांतरण, बंटवारा,बंटाकन, सीमांकन समेत कई काम प्रभावित होंगे। सोमवार को…
रतलाम,20मार्च(खबरबाबा.काम)। नगर परिषद जावरा सीएमओ की शिकायत पर जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने 6 कालोनियों के मामले में कालानाइजरों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। अधिकांश कॉलोनाइजर रतलाम के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जावरा में इन कालोनियों के निरीक्षण के दौरान एफआईआर के निर्देश दिए थे। यह कार्रवाई कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं करने और बंधक प्लाटों निर्माण के मामले में की गई है। जावरा औद्योगिक थाना अंतर्गत आने वाली प्रताप नगर 1,प्रताप नगर2, प्रताप नगर 3, बन्नाखेड़ा (प्रताप नगर के पास), बन्नाखेड़ा, नित्यानंद…
रतलाम, 19 मार्च (खबरबाबा.काम)। प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति मिलने से प्रसन्न क्षेत्रवासियों ने रविवार को विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर उनका स्वागत कर आभार जताया। बीते कई वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी, जो कि विधायक श्री काश्यप के प्रयासों से अब पूरी हो गई है। अंडर ब्रिज के लिए तीन करोड़ रूपए की राशि भी प्रदेश के बजट में स्वीकृत हो चुकी है। प्रताप नगर में अंडर ब्रिज की स्वीकृति की जानकारी मिलने पर प्रताप नगर, मंगलम सिटी, मिड टाउन, सांईनाथ कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र के रहवासी भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा…
रतलाम,19मार्च(खबरबाबा.काम)। राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, सालाखेड़ी द्वारा ग्राम रूपाखेड़ा (आलनिया) जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रूपाखेड़ा (आलनिया) एवं आसपास के क्षेत्र के 163 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। तीन घन्टे के शिविर में रूपाखेड़ा (आलनिया) एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 3 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके, उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित् चिकित्सकों द्वारा करवाया। अत्यधिक बीमार व चलने में असमर्थ कई मरीजों का परीक्षण और परामर्श राॅयल हाॅस्पिटल के चिकित्सकों…
रतलाम-सैलाना,19मार्च(खबरबाबा.काम) । जिले के सैलाना सबडिवीजन के सरवन थाना अंतर्गत ग्राम पाटड़ी में शनिवार सुबह चार बकरियां व एक बकरे का बड़े जंगली जानवर द्वारा शिकार किए जाने के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर जांच के बाद क्षेत्र में भी सर्चिंग कर रही है। ग्राम पाटड़ी में देवीलाल पुत्र फणीया खेतों से लगी एक झोपडी में बकरियों को रखते थे। उनका घर झोपड़ी से थोड़ी दूर है। शनिवार सुबह करीब चार बजे देवीलाल व उनकी पत्नी गंगा ने बकरियों का शोर सुना तो घर से झोपडी तक गए। उनके अनुसार उन्होंने…
रतलाम:राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर का महाअभियान कल ग्राम रूपाखेड़ा (आलनिया) में
रतलाम,18मार्च,(खबरबाबा.काम)। रायल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, सालाखेड़ी, महू नीमच रोड़ द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राॅयल हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक, मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करेंगे व परामर्श देगें। इस महाअभियान की श्रृखंला में अगला शिविर दिनांक 19 मार्च 2023, रविवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ग्राम रूपाखेड़ा (आलनिया), पाटीदार मांगलिक भवन राम मंदिर के सामने जिला रतलाम में आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि रूपाखेड़ा (आलनिया) के शिविर में डाॅं. शमशुलहक, डाॅ. सी.पी. जोशी…
रतलाम 18 मार्च (खबरबाबा.काम)। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने रतलाम में आज महू रोड कृषि उपज मंडी के पास स्थित आयुष्मान अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, राजेंद्र सिंह लुनेरा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन भरत बैरागी, पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाटीदार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार तथा पाटीदार समाज के बड़ी…
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.