रतलाम,19मई(खबरबाबा.काम)। श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा जिले के सिख समाजजनो के लिए विभिन्न सिख धर्मस्थलों के दर्शन की परंपरा की शुभारंभ किया है।
इसके चलते रतलाम से तीर्थ यात्रियों का एक जत्था समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग के नेतृत्व में न्यू रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा से गुरूद्वारा श्री गुरु नानक घाट उज्जैन के लिए रवाना हुआ । ज्ञानी मान सिंह ने अरदास कर जत्थे को रवाना किया। जत्थे में समिति उपाध्यक्ष हरजीत चावला, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, सह सचिव हरजीत सलूजा, सरबजीत सिंह, कैप्टन त्रिलोचन सिंह गुरु दत्ता, भूपेंद्र सिंह अजमानी, कवलजीत सिंह गंभीर, आशु टुटेजा सहित शहर के तीनों गुरुद्वारे के ज्ञानी जी व समाजजन सम्मिलित थे ।