बेटमा,16मई(खबरबाबा.काम)। इंदौर-अहमदाबाद रोड पर इंदौर के पहले बेटमा के पास एक कार खड़े रेत के दंपर से पीछे से जा भिड़ी। इस भिड़ंत में कार में सवार 8 लोगो की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हे। मृतकों में एक पुलिसकर्मी हे।
मन्नत कार्यकर्म में शामिल होकर गुना का एक परिवार देर रात को अपनी कार से वापस गुना लोट रहा था। इंदौर के पहले बेटमा के पास से गुजरते समय कार रोड पर खड़े डंपर में जा घुसी ।डंपर रेती से भरा हुआ था। इस भिड़ंत में कार में सवार आठ लोगो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया हे। जिसका नाम भिगोसिंह हे। घटना स्थल पर रेती बिखरी हुई है।
जानकारी मिली है कि ये लोग बाग टांडा से गुना जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए । घटना के बाद जिस वाहन से कार टकराई थी वो वाहन चालक भाग निकला। घटना की सूचना मिलते है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। मृतक में एक कमलेश के पास से पुलिस का कार्ड भी मिला है । जिसमे शिवपुरी में पोस्टिंग है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। जिस कार में मृतक सवार थे वह MP 43 BD 1005 नंबर की रतलाम पासिंग है।