रतलाम, 19मई (खबरबाबा.काम)। रविवार दोपहर को बरबढ रोड क्षेत्र स्थित एक स्विमिंग पूल में दुखद हादसा हो गया। स्विमिंग पूल में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के 3 घंटे बाद तक भी स्विमिंग पूल का संचालन होता रहा। बाद में पुलिस ने पहुंचकर आगामी आदेश तक स्विमिंग पूल को बंद कराया। पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रारंभिक जांच में स्विमिंग पूल संचालक की लापरवाही दिखाई दे रही है।
घटना बरबढ रोड स्थित डॉल्फिन स्विमिंग पूल की है। यहां नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम अनिकेत पिता दिनेश तिवारी 18 वर्ष निवासी ब्राह्मणों का वास है। अनिकेत रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्विमिंग पूल गया था। दोपहर तकरीबन 4 बजे स्विमिंग पूल की पाल पर पानी के अंदर पैर कर बैठा था। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के अनुसार एक युवक के स्विमिंग पूल पर छलांग लगाने के दौरान टक्कर से अनिकेत पानी में गिर गया। अनिकेत के दोस्तों ने स्विमिंग पूल में मौजूद स्विमिंग गार्ड को इसकी सूचना दी। समय रहते अगर ट्रेनर या गार्ड अनिकेत को पानी से बाहर निकाल लेते तो शायद उसकी जान बच जाती ।
बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल कर्मचारियों के लापरवाही के चलते अनिकेत को ढूंढने में देरी हुई। अनिकेत के पानी में गिर जाने के बहुत देर बाद मौजूद ट्रेनर ने बाहर निकाला। पानी से बाहर निकालने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु कर दिया। हैरानी वाली बात यह है की घटना के बाद भी स्विमिंग पूल का संचालन जारी रहा। बाद में सीएसपी अभिनव वारंगे और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा जांच के लिए मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्विमिंग पूल को सील किया।
सीएसपी वारंगे ने बताया स्विमिंग पूल में कई खामियां मिली है अभी स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखा जाएगा कि स्विमिंग पूल में सुरक्षा के मानक पूरे किए गए थे या नहीं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।