रतलाम,27अगस्त(खबरबाबा.काम)।स्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में सोमवार दोपहर एक ठगी की वारदात हुई। ठग यहां रुपए जमा कराने आए युवक को लालच देकर उसके पास के 23 हजार रुपए ले गए और बदले में उसे कागज की गड्डी थमा गए। पीडि़त ने जब रुपए जमा कराने के लिए रुमाल खोला तो उसमें कागज की गड्डी नजर आई। ये देख उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
घटना दोपहर करीब 3:30बजे विरियाखेड़ी निवासी शाहरूख खान के साथ हुई। शाहरूख बैंक की स्टेशन रोड शाखा में रुपए जमा कराने आया था। इस दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा और कहा कि मेरे दो लाख रुपए भी जमा करा दो। तभी पास में खड़े एक ठग ने कहा कि इसका यहां बैंक में खाता नहीं है और यह रुपए भी चोरी कर लाया है। तुम अपने खाते में जमा करा दो बाद में बांट लेंगे। लालच में आकर पीडित ने दोनों युवकों के साथ बैंक से बाहर आया और पास की गली में चला गया। यहां युवक ने रुमाल में रखी नोट की गड्डी दिखाई, जिसमें ऊपर दो हजार का नोट था। रुपए देने के पहले उसने कहा कि इसके बदले तुम अपने पास के रुपए मुझे दे दो। ये सुन पीडित ने 23 हजार रुपए उसे दे दिए। बाद में एक ठग ने पीडित को विश्वास में लेने के लिए स्वयं की जेब से भी कुछ रुपए निकालकर दूसरे ठग को दे दिए। बातों में पीडित ने रुपए दिए उसके बाद एक ठग ने पीडि़त से रुपए बैंक में जमा कराने की बात कही, तो वह रुमाल में रखी गड्डी लेकर बैंक में गया। वहां रुमाल खोला उसमें कागज की गड्डी दिखी। वह बाहर निकला तब तक बदमाश गायब हो चुके थे। घटना की सूचना पर बैंक पहुंची पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उनके आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई।
Trending
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान