रतलाम 6 सितम्बर (खबरबाबा. काम)।जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार रतलाम शहर की तीन फर्मों के लायसेंस, जांच के दौरान अनियमितताएं पाई जाने पर निलंबित कर दिए गए हैं। यह कार्यवाही उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग तथा लायसेंस अथॉरिटी रतलाम जी.एस. मोहनिया द्वारा की गई है।
बताया गया है कि पौध संरक्षण अधिनियम1968 के तहत अनियमितताओं जैसे स्टाक बुक संधारित नहीं करने, अपूर्ण पाये जाने, बिलबुक अपूर्ण पाये जाने, एक्सपायरी तिथि की औषधियां पाई जाने, लायसेंस व भावसूची का प्रदर्शन नहीं किये जाने पर शहर सराय की किसान एजेंसी , सर्वादय एजेंसी तथा वल्लभ मार्ग पावर हाउस रोड़ की कृषक एग्रो टेक इंडिया प्रा. लि. फर्मों के लायसेंस निलंबित किये गये हैं।