रतलाम 7 सितम्बर(खबरबाबा.काम)।जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज पुलिस कंट्रोल रूम पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी गणेश उत्सव, गणेश चतुर्दर्शी, ढोल ग्यारस त्यौहारों तथा मोहर्रम के अवसर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। सौहार्दपूर्ण एवं शांति के साथ आयोजनों को सम्पन्न करने का विश्वास दिलाया गया। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, निगम आयुक्त एस.के सिंह और सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कहा गया कि पर्यावरण के दृष्टिगत गणेश उत्सव के दौरान मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं के लिए आम जनमानस को प्रोत्साहित किया जाएगा। विभिन्न आयोजनो को सुचारू रूप से निर्विध्न सम्पन्न कराने के लिए आयोजकों की बैठक सीटी एसडीएम तथा सीएसपी द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें छोटे-छोटे बिन्दुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने नगर निगम को विभिन्न आयोजनों पर मार्गों की सफाई पेचवर्क तथा आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि अभी रोजाना 15 से 20आवारा पशुओं को पकड़ने की रिपोर्टिंग प्राप्त हो रही है। निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि इस कार्य में तेजी लाकर यह संख्या तिगुनी की जाए।
सदस्यों द्वारा छतरीपुल मार्ग के दोनों साईड फिसलन की स्थिति निर्मित होने की जानकारी पर कलेक्टर ने नगर निगम को सुधार के निर्देश दिए। शहर में आमजन द्वारा विभिन्न निर्माणों के पश्चात बची हुई निर्माण सामाग्री सड़क पर ही फैलाने की जानकारी पर कलेक्टर ने कहा कि पहले लोगों को ताकीद की जाए कि वह सामाग्री हटा लेवे, अन्यथा नगर निगम द्वारा हटा दिया जाएगा। बताया गया कि विभिन्न पाण्डालों को बिजली का अस्थाई कनेक्शन आयोजको को लेना होगा विसर्जन स्थलों पर तैराको तथा पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। पाण्डालों की स्थापना की पूर्व जानकारी आयोजकों से ली जाएगी। इस दौरान फायर फाईटर, एम्बुलेस तथा चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि इस दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजक अपनी प्लानिंग से अवगत कराए,जिसमें निर्धारित मार्गो की जानकारी पाण्डालों के स्थल, पाण्डालों में कार्यकर्ताओं की जानकारी, आरती के समय आदि जानकारी सम्मिलित होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगर में बाईक सवारों द्वारा राह चलते नागरिकों के साथ की जाने वाली उद्दण्डता पर फौरन एक्शन ली जाएगी। ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। जिन मार्गो पर शिकायतें मिली है वह सादी वर्दी में पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।
बैठक में सदस्यों के ध्यान आकर्षण पर कलेक्टर ने धराड़ टोल गेट पर गाड़ियों के सुचारू आवागमन व्यवस्था हेतु आवश्वस्त किया। सदस्यों ने कहा कि इस टोल गेट पर गाड़ियों के गुजरने में लम्बा समय लगता है, टोल गेट संचालक द्वारा कारों के लिए पृथक से गेट निर्धारित नहीं किया जाता है। इससे ट्रकों के बीच में कारे फँसी रहती है। रतलाम नगर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को चालू करने के लिए कलेक्टर ने निगम आयुक्त को टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए। इस नंबर पर नागरिक फोन करके बंद लाईटों की सूचना दे सकेंगे।
Trending
- रतलाम: अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार, 112 पेटी बियर सहित 7 लाख 50 हजार का सामान जब्त
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली