रतलाम,6सितम्बर(खबरबाबा.काम) | बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के आज गुरुवार तड़के सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन पर दीदार हुए । वे मोहर्रम की वाअज फरमाने इंदौर जा रहे हैं। सुबह 5.28 बजे अवंतिका एक्सप्रेस से रतलाम से गुजरते वक्त कुछ देर के लिये रुके । ट्रेन 5 . 45 बजे रतलाम से उज्जैन के लिये रवाना हुई ।
रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हजारो समाजजनों को खैरियत की दुआ करते हुए बोहरा समाज के धर्म गुरु ने रतलाम में कहा जिस देश मे रहो उस देश के लिए वफादार बनो। शहरवासियों की तरक्की व बरकत की दुआ की।
उज्जैन में एक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद वे इंदौर में मोहर्रम की वाअज फरमाने जाएंगे। सैयदना साहब के दीदार के लिए शहर ही नहीं वरन आसपास के शहरों से समाजजन के आने का सिलसिला बुधवार रात से शुरू हो गया था । रेलवे स्टेशन पर हजारो लोगों का जमावड़ा हो गया था । समाजजन बुधवार को तैयारियों में जुटे रहे। समाज के सलीम आरीफ ने बताया प्लेटफार्म नंबर-4 पर बने मालगोदाम के पास समाजजन के बैठने की व्यवस्था की थी । सैयदना साहब ने सभी को ट्रेन से बाहर आकर दीदार दिया । भीड़ नियंत्रित करने के लिए 200 बुरहानी गार्ड तो वहीं 200 शबाब कमेटी के सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे । तैयारियां और स्वागत तीनों आमील साहब व जमात सेक्रेटरी के निर्देशन में हुई।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन