रतलाम, 15सितम्बर(खबरबाबा.काम) ।विधानसभा 2018 के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों का नियोजन किया जाएगा। इस हेतु केन्द्र तथा राज्य शासन के उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं, नगरीय निकायों,अर्द्धशासकीय विभागों में सेवारत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की सहमति के बगैर किसी भी कार्मिक का किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकेगा। अवकाश स्वीकृति के लिए प्रकरण सिर्फ उस स्थिति में मान्य, अनुशंसित किया जाएगा जब संबंधित अधिकारी, कर्मचारी का अवकाश पर जाना अत्यन्त आवश्यक हो। अवकाश स्वीकृति, अनुशंसा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (मेन पावर) के माध्यम से ही प्रस्तुत किया जा सकेगा।