रतलाम 15 सितम्बर (खबरबाबा. काम) । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें शहर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रीक मीडियाकर्मी सम्मिलित हुए। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुषमा भदौरिया ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने राष्ट्रीय पोषण आहार के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व सहायक संचालक अंकिता पंड्या द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुती दी गई तथा संभागीय समन्वयक द्वारा एमीनिया के महत्व को बताया गया।
कार्यशाला में मीडियाकर्मियों के लिये पोषण पर क्विज प्रश्नपत्र आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रश्न पत्र के विजयी प्रतियोगियों में प्रथम हरिवंश शर्मा, गोविन्द उपाध्याय अनिल पांचाल तथा नीरज बरमेचा द्वितीय तथा सुशील खरे तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें कलेक्टर द्वारा मि. न्यूट्रीशन के खिताब से सम्मानित किया गया। आयोजन के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों का अन्य मीडियाकर्मियों द्वारा भी जवाब दिया गया, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। संचालन एहतेशाम अंसारी ने तथा आभार भावना अरोड़ा ने माना। कार्यक्रम के अन्त में शपथ ली गई।
Trending
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश