रतलाम, 3सितम्बर(खबरबाबा.काम)। एक पिता के लिए सबसे खुशी की बात तब होती है जब उसके बच्चे जिंदगी में सफलता पाने में उनसे भी आगे निकल जाते हैं,और जब संतान उसी विभाग में अफसर बन जाए, जिसमें आप नौकरी कर रहे हो तो, हर किसी को गर्व होना स्वाभाविक है।तेलंगाना के एक जिले में पदस्थ एसपी और डीसीपी पिता की कहानी कुछ ऐसी है।
पिता 30 साल से पुलिस की नौकरी कर रहे हैं और उनकी बेटी बस 4 साल से फोर्स में हैं, लेकिन जब रविवार को वे दोनों सामने आया तो पिता ने बेटी को सेल्युट किया। यह कहानी है तेलंगाना में जगतियाल जिला की एसपी सिंधू शर्मा और उनके पिता डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एआर उम्महेश्वरा शर्मा की।सिंधू शर्मा सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एसपी हैं, वह ओहदे में अपने पिता से ऊपर हैं।सिंधू शर्मा 2014 बैच की आईपीएस है।
दोनों पिता और बेटी तेलंगाना राष्ट्र समिति के कोंगारा कालन इलाके में एक समारोह में आमने सामने आए। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एआर उम्महेश्वरा शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है जब दोनों एक पब्लिक समारोह में सबके सामने आए और उन्होंने वही किया जो अक्सर करते हैं। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एआर उम्महेश्वरा शर्मा ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के साथ काम करने में गर्व महसूस होता है।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एआर उम्महेश्वरा शर्मा ने बताया कि वह जब भी ड्यूटी के दौरान अपनी बेटी के सामने आते हैं तो सेल्युट करते हैं और अपने कर्तव्य का पालन करते हैं,वहीं जब घर पर होते हैं तो उनका रिश्ता एक सामान्य बाप बेटी वाला हैं।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एआर उम्महेश्वरा शर्मा अगले साल रिटायर होने वाले हैं। वह वर्तमान में राशाकोंडा कमिश्नरी केमलकाजगिरि इलाके में डीसीपी के पद पर तैनात हैं। वहीं अब सिंधू शर्मा अपने एसपी होने का दायित्व बखूबी से निभा रही है।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश