रतलाम,25अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शहर के पास ईटावा माताजी चौराहे पर शाम के समय बेकाबू ट्रक ने सड़क पर जमकर तबाही मचाई। जावरा तरफ से आ रहे ट्रक ने यहां पर सड़क किनारे लगी फल-सब्जी की दुकानों व ठैलागाड़ी को टक्कर मारी और बाद में एक साइकिल सवार व सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद ट्रक के रूकते ही चालक को मौके पर जमा लोगों ने पकड़ लिया। इस बीच सालाखेड़ी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। ट्रक सीमेंट से भरा होना बताया जा रहा है। घटना में दिलीप नगर निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र पिता कल्याण व बीड़पाड़ा निवासी रमेश पिता कालू घायल हुआ है। घटना के समय राजेंद्र साइकिल से घर जा रहा था, जबकि रमेश सड़क किनारे खड़ा था।
ट्रैक्टर-ट्राली पलटी
दूसरा हादसा छावनी झोडि़या के पास हुआ। यहां शाम के ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र पिता चंद्रमोहन कुशवाह, 21 वर्षीय संदीप पिता रामस्नेही, 25 वर्षीय रामआधार पिता कनकऊ और 20 वर्षीय रतनगढ़पीठ निवासी अजय पिता लक्ष्मण घायल हुआ है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत, 12 घायल
गुरुवार को एक और हादसे में शहर के समीप महू-नीमच फोरलेन पर आरटीओ कार्यालय के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में घायल हुए 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि अन्य का उपचार जारी है। घटना के पीछे कारण घायल ट्रैक्टर चालक द्वारा बाइक सवार को बचाना बताया जा रहा है, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार इस घटना में ग्राम भूतिया निवासी 17 वर्षीय सोनू पिता धूलजी की उपचार के दौरान मौत हो गई। ट्राली में सवार भूतिया निवासी 15 वर्षीय राजू पिता वादर, 25 वर्षीय रेखाबाई, 20 वर्षीय सावित्री, 18 वर्षीय मोनिका, 20 वर्षीय वंटू, 22 वर्षीय मनीषा, 25 वर्षीय राजूड़ी, 50 वर्षीय लीला , 20 वर्षीय श्यामू, 7 वर्षीय सीता, 25 वर्षीय एेतनबाई व 25 वर्षीय भूरालाल घायल हुआ है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है, जहां पर इन्हे उपचार के बाद भर्ती किया गया है।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह