रतलाम,25अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शहर के पास ईटावा माताजी चौराहे पर शाम के समय बेकाबू ट्रक ने सड़क पर जमकर तबाही मचाई। जावरा तरफ से आ रहे ट्रक ने यहां पर सड़क किनारे लगी फल-सब्जी की दुकानों व ठैलागाड़ी को टक्कर मारी और बाद में एक साइकिल सवार व सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद ट्रक के रूकते ही चालक को मौके पर जमा लोगों ने पकड़ लिया। इस बीच सालाखेड़ी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। ट्रक सीमेंट से भरा होना बताया जा रहा है। घटना में दिलीप नगर निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र पिता कल्याण व बीड़पाड़ा निवासी रमेश पिता कालू घायल हुआ है। घटना के समय राजेंद्र साइकिल से घर जा रहा था, जबकि रमेश सड़क किनारे खड़ा था।
ट्रैक्टर-ट्राली पलटी
दूसरा हादसा छावनी झोडि़या के पास हुआ। यहां शाम के ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र पिता चंद्रमोहन कुशवाह, 21 वर्षीय संदीप पिता रामस्नेही, 25 वर्षीय रामआधार पिता कनकऊ और 20 वर्षीय रतनगढ़पीठ निवासी अजय पिता लक्ष्मण घायल हुआ है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत, 12 घायल
गुरुवार को एक और हादसे में शहर के समीप महू-नीमच फोरलेन पर आरटीओ कार्यालय के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में घायल हुए 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि अन्य का उपचार जारी है। घटना के पीछे कारण घायल ट्रैक्टर चालक द्वारा बाइक सवार को बचाना बताया जा रहा है, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार इस घटना में ग्राम भूतिया निवासी 17 वर्षीय सोनू पिता धूलजी की उपचार के दौरान मौत हो गई। ट्राली में सवार भूतिया निवासी 15 वर्षीय राजू पिता वादर, 25 वर्षीय रेखाबाई, 20 वर्षीय सावित्री, 18 वर्षीय मोनिका, 20 वर्षीय वंटू, 22 वर्षीय मनीषा, 25 वर्षीय राजूड़ी, 50 वर्षीय लीला , 20 वर्षीय श्यामू, 7 वर्षीय सीता, 25 वर्षीय एेतनबाई व 25 वर्षीय भूरालाल घायल हुआ है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है, जहां पर इन्हे उपचार के बाद भर्ती किया गया है।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन