भोपाल, 3अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की रैलियों और रोड शो का दौर शुरू हो गया है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो कर रहे हैं, तो पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्षअमित शाह भोपाल के जंबूरी मैदान से कार्यकर्ता महाकुंभ के जरिए चुनावी बिगुल फूंक चुके हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के ज़रिए प्रचार का पहला चरण लगभग पूरा कर ही चुके हैं, लेकिन चुनाव की संभावित तारीखों के मद्देनज़र अब बागडोर पार्टियों के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने हाथ में ले ली है।बीजेपी के मुताबिक 6 अक्टूबर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं। बीजेपी के मुताबिक अमित शाह इंदौर, उज्जैन, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा और जबलपुर संभाग में प्रवास पर रहेंगे।
दिल्ली से अमित शाह के दौरे की सूची प्रदेश बीजेपी को मिल चुकी है, जिसके मुताबिक अमित शाह 6 अक्टूबर को इंदौर और उज्जैन संभाग, 9 अक्टूबर को ग्वालियर और चंबल संभाग, 14 अक्टूबर को सागर, भोपाल और होशंगाबाद संभाग के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।इसके बाद वो 15 अक्टूबर को रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राहुल गांधी भी करेंगे जबलपुर का दौरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सतना और रीवा में रोड शो और रैली कर विंध्य का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं।अब वो 6 अक्टूबर को मुरैना और जबलपुर का दौरा कर सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस को राहुल गांधी का जो कार्यक्रम मिला है, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष 6 अक्टूबर को विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के ज़रिए मुरैना जाएंगे।मुरैना में एकता परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो जबलपुर जाएंगे।यहां राहुल गांधी पहले ग्वारी घाट में नर्मदा पूजन करेंगे और फिर रोड शो निकालेंगे।
6 को जावरा आ सकते है भाजपा अध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 6 अक्टूबर को अपने संभाग दौरे के अवसर पर जिले के जावरा में भी आ सकते हैं ।सूत्रों के अनुसार जावरा में शाह के दौरे को देखते हुए अभी भाजपा के संभागीय संगठन के पदाधिकारी एवं विधायकों की बैठक भी चल रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ,संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ,भाजपा जिला अध्यक्ष कान सिंह चौहान ,जावरा विधायक राजेंद्र पांडे ,जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद है ।
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद