रतलाम,25नवम्बर(खबरबाबा.काम)। राजेन्द्र नगर स्थित रतलाम मेडिकल एसोसिएशन के सूबेदार आईएमए हॉल में संचालित होने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ रविवार को नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयकुमार जलज एवं सूरत मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. श्यामबाबू सक्सेना के आथित्य में हुआ।
आईएमए रतलाम इकाई अध्यक्ष डॉ. अभि मेहरा व सचिव डॉ. सुधाकर शर्मा ने बताया कि, आईएमए हॉल पर बने डायग्नोस्टिक सेंटर पर प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक जांचे होगी। गुरुवार को यहां अवकाश रहेगा। सेंटर पर बीपीएल कार्डधारको की ईसीजी, ब्लडशुगर, ब्लडप्रेशर, वजन तथा शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच निःशुल्क करा सकेंगे। जबकि अन्य 50 रु में ईसीजी, 20 रु में ब्लडशुगर तथा 10 रु में ब्लडप्रेशर, वजन एवं शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा की जांच करवा सकते है।
सेंटर के शुभारंभ मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. लीला जोशी, डॉ. जयंत सूबेदार, डॉ. अजय जैन, डॉ. प्रकाश सरार्फ, डॉ. अभय चोपड़ा, डॉ. अरुण पुरोहित, डॉ. पूर्णिमा सूबेदार, डॉ. डॉली मेहरा, डॉ. आशा सरार्फ, डॉ. पदम् घाटे, डॉ. योगेंद्रसिंह चाहर सहित अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे।