रतलाम 9 नवम्बर(खबरबाबा.काम)। विधानसभा चुनाव के तहत आज नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का अंतिम दिन है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य 12 नवम्बर को होगा तथा अभ्यर्थिता से नाम वापसी 14 नवम्बर तक हो सकेगी। नाम वापसी की दिनांक के बाद जिले का चुनावी परिदृश्य साफ हो सकेगा ।
आज रतलाम शहर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता दवे ,रतलाम ग्रामीण सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थावर भूरिया और जावरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के .के .सिंह भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । शनिवार से जिले में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा ।
रतलाम जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 नवम्बर को भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।रतलाम ग्रामीण, जावरा और सैलाना में टिकीट के कुछ प्रमुख दावेदारों ने भी टिकट वितरण से असंतुष्ट होकर निर्दलीय नामांकन पत्र जमा किए हैं , इनमें से कई निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में रहकर चुनावी समीकरण पर असर भी डाल सकते हैं ।
8 नवम्बर को प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति इस प्रकार रही
– 219रतलाम ग्रामीण (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती लक्ष्मीदेवी दयाराम (इनेका)।
-220रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री जहीरूद्दीन (निर्दलीय), श्री शंकरलाल (बसपा),श्री राधेश्याम मेहता (आप)।
-221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती संगीता चारेल (निर्दलीय), श्री पवनसिंह डोडियार (आप), श्री कमलसिंह देवदा (निर्दलीय), श्री वालु कांजी (निर्दलीय)।
-222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री श्याम बिहारी पटेल (निर्दलीय एवं भाजपा), श्री भंवरसिंह झाला (बसपा), श्री प्रदीप कुमार शर्मा (भाजपा), डॉ. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय (भाजपा), हमीरसिंह राठौर (इनेका एवं निर्दलीय)।
-223 आलोट (अजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री मनोज चावला (इनेका), श्रीमती पूर्णिमा चौहान (आप), श्री विनोद अम्बालाल (बसपा),श्री जितेन्द्र गेहलोत (भाजपा), श्री अशोक कुमार सांखला (भाजपा) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
Trending
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी पर साहिबजादों की शहिदी दिवस पर कीर्तन दीवान का हुआ आयोजन
- रतलाम: हुंडी दलाल विजय लोढा की रिमांड अवधि खत्म, न्यायिक हिरासत में भेजा.. पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया… लेन-देन की होगी जांच
- रतलाम: नववर्ष को लेकर उज्जैन जोन एडीजीपी उमेश जोगा ने आज रतलाम में की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश…मंदसौर और नीमच में भी बैठक ली
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया अभाविप के मालवा प्रांत के 58वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन,सीएम ने कहा-अभाविप अनुशासन के साथ युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत कर रही
- रतलाम हेलीपैड पर उतरने से पहले सीएम डॉ.मोहन यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के बीच हुई मंत्रणा बनी चर्चा का विषय…जावरा से सीएम के साथ हेलीकॉप्टर में रतलाम आए जिलाध्यक्ष, उज्जैन कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी
- जावरा में बनेगा आऊटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा,सीएम ने 145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन… जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्राम सुजापुर में पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण पांडेय की प्रतिमा का किया अनावरण
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं और पुलिस में झड़प,काली पट्टी बांधकर ज्ञापन देने जा रहे थे… पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बैठाया
