रतलाम,2नवम्बर(खबरबाबा.काम) । प्रेमचंद गुड्डू के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस भी भाजपा में सेंध लगाने का प्रयास कर रही है । प्रदेश के कई असंतुष्ट नेता कांग्रेस नेताओं के संपर्क में है ।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि रतलाम शहर से पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को टिकिट नही मिलने के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हिम्मत कोठारी को संपर्क किया है । पता चला है कि आज दिन भर में श्री कोठारी के पास दिल्ली एवं भोपाल से कई कांग्रेस नेताओं के फ़ोन आ चुके है। कॉग्रेस नेताओं एवं श्री कोठारी के बीच क्या चर्चा हुई है अभी पता नही चल सका है लेकिन कांग्रेस नेताओं के फ़ोन लगातार श्री कोठारी के पास आ रहे है । इन चर्चाअों की पुष्टि के लिए श्री कोठारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके।