रतलाम,25दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। चार दिन पूर्व 21 दिसंबर को जिले के बड़ावदा में जैन साध्वी के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में आज रतलाम में संयुक्त जैन युवा संघ के तत्वावधान में समग्र जैन समाज द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों के साथ लचीला रवैया अपनाया जा रहा है और घटना के हिसाब से सही धाराएं न लगाकर हल्की धाराएं लगाई गई है ,जिससे इस तरह के अपराधों पर बजाए रोक लगने के उनको बढ़ावा मिलेगा। जबकि ऐसे विकृत मानसिकता वाले लोगों के साथ किसी प्रकार के रियायत की कोई गुंजाइश नहीं होना चाहिए। सैकड़ों की तादाद में जैन समाज के लोगों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लें और इसमें अपहरण की धाराएं भी जोड़ कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने में मदद करें ,जिससे समाज की महिला संतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उक्त ज्ञापन में श्री देव सुर तपागच्छ जैन श्री संघ, श्री आराधना भवन जैन श्री, संघ श्री खतर गच्छ जैन श्री संघ,श्री त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ, श्री दिगंबर जैन श्री संघ, श्री साधुमार्गी जैन श्री संघ, श्री धर्म दास जैन श्री संघ ,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्रीशांत क्रांत जैन श्री संघ, श्री समरथजैन श्रावक संघ, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, टीआईटी रोड जैन श्री संघ, श्री जैन श्री संघ सज्जन मिल क्षेत्र, श्री महावीर जैन युवा संघ, श्री पार्श्वनाथ जैन सेवा समिति, अनु मित्र मंडल, जैन दिवाकर नवयुवक मंडल, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल, समता युवा संघ, जैन आनंद, नवयुवक मंडल, चंद्रवीर परिवार, तेरापंथ युवक परिषद, नवरत्न परिवार, अखिल भारतीय राजेंद्र जैन तरुण परिषद, समता बालक मंडल, श्री नवकार परिवार, समकित परिवार, ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन, मैत्री परिवार, सेवा ग्रुप जैन संस्कृति संरक्षण अभियान, युवक महासंघ, जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन, समस्त महाजन, सहयोग संस्था, सामाजिक समरसता मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच ,सराफा व्यापारी एसोसिएशन, क्लॉथ मरचेंट्स एसोसिएशन, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन, साड़ी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण