नई दिल्ली, 16दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। कांग्रेस पार्टी के राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का मुहूर्त 17 दिसंबर को निकला है। इसी दिन तीनों मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी तीनों मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि उनका शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े दस बजे जयपुर में आयोजित होगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस समारोह में राहुल गांधी के अलावा कई दूसरे राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद मध्यप्रदेश में विधायक दल के नेता चुने गए कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह का समय दोपहर 1.30 बजे रखा गया है। उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष एवं दूसरे नेता यहां पर पहुंचेंगे। कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल में आयोजित होगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम अभी तय नहीं हो सका है। हालांकि कांग्रेस पार्टी नेता और छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पीएल पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि रविवार दोपहर 12 बजे एक बैठक होगी। इसके बाद ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा। राज्यपाल ने कांग्रेस पार्टी को शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का समय दिया है। इसलिए हम किसी जल्दी में नहीं हैं।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी को तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम घोषित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पार्टी ने मैराथन बैठकों के दौर के बाद सबसे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया था। इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बैठकों का दौर अभी तक जारी है।
शनिवार को भी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है। बताया गया है कि रविवार दोपहर तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। इसके बाद 17 दिसंबर को एक ही दिन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश