भोपाल, 26दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मंत्रिमंडल के शपथ लेने के बाद मंगलवार देर रात 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए . सामान्य प्रशासन विभाग ने 25 दिसंबर की देर रात्रि आईएएस अफसरों की एक और सूची जारी की हैं. इस सूची में 16 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना की गयी है. 7 कलेक्टरों को बदला गया है. इंदौर कलेक्टर निशांत बरबड़े और भोपाल नगर-निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया को हटा दिया गया है. इंदौर कलेक्टर के लिए अभी बरवड़े की जगह नयी नियुक्ति नहीं की गयी है.
जारी आदेश में नीमच, बुरहानपुर, मण्डला, झाबुआ, उमरिया, टीकमगढ़, राजगढ़ और सिवनी में नए कलेक्टर पदस्थ किए गये हैं. इससे पहले नयी सरकार ने पिछली सूची में 26 कलेक्टर समेत 45 आईएएस अफसरों का तबादला किया था. एक हफ्ते में 60 से ज्यादा आईएएस अफसरों का तबादला किया जा चुका है.
किसे कहां भेजा
निशांत बरबड़े को इंदौर कलेक्टर पद से हटाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का संचालक बनाकर भोपाल भेज दिया गया है. अभी उनकी जगह इंदौर में किसी को नहीं भेजा गया है. भोपाल नगर-निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया को हटाकर उनकी जगह विजय दत्ता नये कमिश्नर बनाए गए हैं. लवानिया अब अपर आयुक्त वाणिज्य कर होंगे. उनका ट्रांसफर इंदौर कर दिया गया है.
मालसिंह भयड़िया को उमरिया कलेक्टर से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाकर भेजा गया है. उमेश कुमार अब बुरहानपुर के कलेक्टर होंगे. अभी वो एमपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के अध्यक्ष थे.जगदीश चंद्र जटिया को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है. अभी वो भोपाल में अपर संचालक, उच्च शिक्षा भोपाल थे.
नीमच कलेक्टर राकेश कुमार का तबादला भोपाल कर दिया गया है. उनकी नयी पोस्टिंग उप सचिव मंत्रालय के पद पर की गयी है.
प्रबल सिपाहा झाबुआ के नये कलेक्ट बनाए गए हैं.अभी वो संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण थे. अमर पाल सिंह उमरिया के कलेक्टर बनाए गए हैं, वो मालसिंह भयड़िया की जगह भेजे गए हैं.अनय द्विवेदी कलेक्टर मंडला से उप सचिव मंत्रालय होंगे. राजगढ़ कलेक्टर कर्मवीर सिंह का तबादला भी भोपाल किया गया है. वो भी मंत्रालय में उप सचिव होंगे.
अभिजीत अग्रवाल कलेक्टर टीकमगढ़ से उप सचिव मंत्रालय ट्रांसफर किए गए हैं. उनकी जगह सौरभ कुमार सुमन टीकमगढ़ के नये कलेक्टर होंगे. निधि निवेदिता अपर कलेक्टर इंदौर से कलेक्टर राजगढ़ बनाकर भेजी गयी हैं. प्रवीण सिंह अढायच आयुक्त नगर-निगम सतना से कलेक्टर सिवनी और राजीव रंजन मीना सीईओ देवास से कलेक्टर नीमच बनाए गए हैं.
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के विरुध्द बडी कार्यवाही,82 पेटी शराब, पिकअप एवं बोलोरो वाहन सहित 15 लाख से अधिक का सामान जब्त
- रतलाम: राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच की तिरंगा रैली के लिए समाज प्रमुखों, संस्था प्रमुखों को आमंत्रण…15 मई को निकलेगी रैली,भारत माता की आरती होगी
- रतलाम: प्राइवेट क्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के बाद 7 साल की बच्ची की मौत, क्लीनिक सील, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी