भोपाल,21दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. गुरुवार को देर रात वो नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. शिवराज ट्रेन से गुरुवार को बीना से भोपाल आए और रात करीब 11 बजे 74 बंगले स्थित आवास संख्या B-8 में अस्थायी तौर पर शिफ्ट हुए. उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कुणाल व कार्तिकेय भी साथ थे.
शिवराज सिंह चौहान ने 13 साल बतौर मुख्यमंत्री में सीएम आवास में बिताए थे. अब नए घर मे शिफ्ट होने पर शिवराज की मां और पत्नी साधना सिंह ने आरती उतारी. इसके बाद उन्होंने गृह प्रवेश किया. हालांकि, देर शाम ही साधना सिंह और उनके बेटे कुणाल और कार्तिकेय नए मकान में पहुंच चुके थे.
फिर बदलेंगे घर
सीएम आवास खाली करने के बाद शिवराज सिंह चौहान फिलहाल के लिए 74 बंगले स्थित आवास संख्या B-8 में शिफ्ट हुए हैं. इस घर में अगले कुछ दिनों तक रहेंगे. इसके बाद शिवराज भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित बंगले में स्थायी तौर पर शिफ्ट होंगे. यह बंगला पहले सुषमा स्वराज को अलॉट किया गया था. हाल ही में मुख्यमंत्री बने कमलनाथ सीएम आवास में शिफ्ट होंगे.
गौरतलब है कि शिवराज ने सीएम हाउस खाली करने से पहले बंगले के अंदर स्थित मन्दिर में पूजा की और भगवान से प्रार्थना के साथ जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमायाचना की. सीएम हाउस खाली करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में भी सफर किया. इस दौरान उनके साथ ट्रेन में मौजूद लोग सेल्फी खिंचवाते नजर आए.
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश