रतलाम,10फरवरी(खबरबाबा.काम)। शहर में एक बार फिर से चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने इस बार अरिहंत परिसर क्षेत्र में वारदात की। चोर यहां एक सूने घर का ताला तोड़कर घुसे और वहां से नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए है।
चोरी की जानकारी पीडित परिवार के सदस्य को घर लौटने पर मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। चोरी की यह घटना प्रफुल शर्मा निवासी अरिहंत परिसर निवासी के घर की है। प्रफुल दोपहर 2 बजे घर से खेत पर गया था। करीब एक घंटे बाद दोपहर 3 बजे जब वह लौटा तो घर पर लगा ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखने पर सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था। चोर अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब सहित पांच हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए है।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण