रतलाम,26फरवरी(खबरबाबा.काम)। मंगलवार को हनुमान ताल से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। शव को तालाब से निकलवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।पुलिस शव की शिनाख्त की के प्रयास कर रही है।
मौके पर जांच के लिए पहुंचे औद्योगिक क्षेत्र थाना के पुलिस अधिकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को तालाब के पास पन्नी बीनने वाले लोगों ने तालाब में शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला । एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। तालाब से शव मिलने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई थी ।पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मृतक की शिनाख्त की के प्रयास कर रही है।